बिहार (Bihar) में केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. समस्तीपुर में ट्रेन के डिब्बों में आग लगाने का मामला सामने आया, तो पूरे बिहार में जगह-जगह रेलवे ट्रैक (Railway Tracks) को बाधित करने की खबरें आ रही है. इन खबरों के बीच पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल (Danapur Railway Division) ने बड़ा फैसला लेते हुए करीब 55 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 100 से ज्यादा ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. रेलवे के इस कदम से नुकसान को कम से कम करने में मदद मिलेगी.
बुलेटिन-02
छात्रों के धरना प्रदर्शन के कारण आज दिनांक 17.06.2022 को पूर्वोत्तर रेलवे परिक्षेत्र में गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन एवं नियंत्रण pic.twitter.com/00HrfriHB2
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) June 17, 2022
इस बीच रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं.
East Central Railway issues helpline numbers for the following Railway Stations, amidst the protests over the recently launched #AgnipathScheme pic.twitter.com/ADWdcA3EER
— ANI (@ANI) June 17, 2022
लखीसराय-समस्तीपुर में ट्रेनों में लगाई गई आग
बता दें कि लखीसराय और समस्तीपुर में कुल 3 एक्सप्रेस ट्रेनों में आग लगा दी. इससे रेलवे को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भी उपद्रव किया गया और दुकानें भी लूटी गईं.
लखीसराय में उपद्रवियों ने पूरी ट्रेन जला दी. #Agnipath #Bihar pic.twitter.com/c8bBNBZXgC
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) June 17, 2022