इंडियन नेशनल कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी आज गोल्डन टेंपल पहुंच रहे हैं। वह चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अमृतसर के लिए रवाना हो गए हैं। थोड़ी देर में गोल्डन टेंपल पहुंच जाएंगे। राहुल गांधी का यह दौरा निजी है। इस पूरे दौरे के दौरान कुछ सीनियर नेता ही उनके आस-पास रहने वाले हैं।
उनका यह दौरा उस वक्त है जब, पंजाब में विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच INDIA गठजोड़ को लेकर खींचतान चल रही है।
वहीं, INDIA गठबंधन की घोषणा के बाद राहुल गांधी पहली बार पंजाब आ रहे हैं। देखने वाली बात रहेगी कि AAP नेताओं का उन्हें लेकर किस तरह की रवैया रहता है। इससे पहले जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ही राहुल गांधी गोल्डन टेंपल आए थे।
सेवा करने की इच्छा की जाहिर
राहुल गांधी ने अपने इस निजी दौरे के दौरान गोल्डन टेंपल में सेवा करने की भी इच्छा जाहिर की है। वह गोल्डन टेंपल के लंगर हॉल में बर्तनों की सेवा कर सकते हैं। उनके इस दौरे से पहले पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े किए गए हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आए थे अमृतसर
इससे पहले राहुल गांधी अमृतसर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आए थे। हालांकि भारत जोड़ा यात्रा में उनके रूट में अमृतसर नहीं था, लेकिन फिर भी वह यात्रा के पंजाब में शुरू होने से पहले अचानक अमृतसर पहुंच गए थे। तब भी उन्होंने सिर्फ गोल्डन टेंपल में माथा टेका था।
राहुल गांधी ने अपने इस दौरे को पूरी तरह से पर्सनल रखा है। कुछ सीनियर नेताओं को ही इस दौरान उनके पास जाने और साथ रहने के लिए कहा गया है। वहीं, अन्य सभी नेताओं को उनकी निजता का हवाला देते हुए गोल्डन टेंपल या एयरपोर्ट आने से रोका गया है।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आए थे अमृतसर
इससे पहले राहुल गांधी अमृतसर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आए थे। हालांकि भारत जोड़ा यात्रा में उनके रूट में अमृतसर नहीं था, लेकिन फिर भी वह यात्रा के पंजाब में शुरू होने से पहले अचानक अमृतसर पहुंच गए थे। तब भी उन्होंने सिर्फ गोल्डन टेंपल में माथा टेका था।