लोजपा (रामविलास) के राज्य मुख्यालय में रविवार को आयोजित मिलन–समारोह में पूर्व विधायक सतीश कुमार एक बार फिर लोजपा (रामविलास) में शामिल हो गये। सतीश कुमार के साथ उनके समर्थकों ने पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर श्री कुमार ने संकल्प लिया कि दलित‚महादलित‚ पिछडा‚ अतिपिछडा और तमाम गरीबों के हित में ड़ॉ. भीमराव अम्बेडकर के ध्वजवाहक नेता चिराग पासवान को बिहार का मुखिया बनाएंगे। समारोह को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अराजक स्थिति है। विधि–व्यवस्था ध्वस्त है। आज जरूरत है बिहार और बिहारी अस्मिता को बचाने की। दूसरे प्रदेशों में बिहारी कहकर गालियां दी जा रही हैं। शिक्षा‚ रोजगार और व्यवसाय के लिए बिहार के लोगों को दूसरे प्रदेशों में जाना पडÃता है क्योंकि यहां मूलभूत सुविधा नहीं है। हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री समाज को बांटने में लगे हैं। पूर्व विधायक सतीश कुमार और इनके सभी समर्थक जो आज लोजपा–(रा.) में शामिल हुए हैं उनका हम स्वागत करते हैं। अब हमसब मिलकर बिहार में परिवर्तन की लडाई लडेंगे। मिलन समारोह की अध्य्क्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने की।
समारोह को बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय‚ पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा‚ पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यानंद शर्मा‚ पूर्व विधायक डॉ. अच्युतानंद सिंह‚ पार्टी के प्रधान महासचिव संजय पासवान‚ युवा लोजपा–(रा.) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान‚ रंजीत कुशवाहा‚ अजय पटेल‚ चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार‚ छात्र के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मृणाल‚ पार्टी के प्रदेश महासचिव विवेक आनन्द‚ युवा प्रवक्ता अमन शांडिल्य‚ प्रदेश सचिव सह कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश भारती सहित अनेकों वक्ताओं ने सतीश कुमार और उनके साथियों के पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा कि इनके पार्टी में आने से पार्टी मजबूत होगी। यह जानकारी युवा लोजपा (रा.) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान ने दी।