यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 10वां दिन है। भीषण लड़ाई अभी भी जारी है। रूसी मीडिया के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव से रूसी सेना 13 किलोमीटर की दूर पर है। हालांकि रूसी सेना बड़े लाव-लश्कर के साथ रूसी सेना कीव को घेरने के प्रयास में जुटी हुई है। वहीं यूक्रेन के सैनिकों ने पुरजोर जवाब देकर कीव के करीब आने से रूसी सोल्जर्स को रोक रखा है। इसी बीच रूस ने कल शुक्रवार को बड़े हमले में एनरहोदर स्थित Zaporizhzhia न्यूक्लियर पावर प्लांट भी मिसाइलों से हमला किया और इस यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पॉवर प्लांट पर कब्जा कर लिया। उधर, आॅपरेशन गंगा के तहत भारत यूक्रेन में फंसे छात्रों को लाने के लिए पूरी तरह प्रयास में जुटा हुआ है। भारत ने पूर्वी यूक्रेन में रूस और यूक्रेन के सैनिकों के बीच स्थानीय संघर्ष विराम का आग्रह किया है, ताकि संघर्ष वाले क्षेत्रों में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने में आसानी हो। विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्धग्रस्त देश को लेकर प्रथम परामर्श जारी होने के बाद करीब 20,000 भारतीय सुरक्षित रहने के लिए यूक्रेन की सीमा छोड़ चुके हैं।
जपोरिशिया न्यूक्लियर प्लांट फिर हमारे कब्जे में: यूक्रेन
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध 10वें दिन भी जारी है। इसी बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है कि जपोरिशिया न्यूक्लियर पॉवर प्लांट फिर हमारे कब्जे में है।
चीन का पहला विमान अपने नागरिकों को लेकर गया
यूक्रेन में चीन ने शुरू किया आॅपरेशन। चीन का पहला विमाना यूक्रेन से अपने नागरिकों को लेकर चीन पहुंचा। जबकि भारत 20 हजार लोगों का अब तक कर चुका है रेस्क्यू।
राजधानी कीव में जरूरी सामान की सप्लाई ठप
रूस की सेना ने तीन शहरों कीव, खारकीव, मारियोपोल शहर को घेर लिया है। इसी बीच राजधानी कीव में जरूरी सामान की सप्लाई ठप हो गई है। इससे खाने-पीने का संकट बढ़ गया है। वहीं कीव में सुबह से अब तक 8 धमाके हुए हैं। मारीयोपोल की एक इमारत पर रूस की मिसाइल से हमला हुआ है। इससे इमारत धराशायी हो गई। इस इमारत को पहले ही खाली करा लिया गया था।
जिमनास्टिक फेडरेशन ने रूस-बेलारूस पर लगाया बैन
इंटरनेशनल जिमनास्टिक फेडरेशन ने रूस और बेलारूस को प्रतिबंधित किया। जिमनास्टिक प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगे रूस-बेलारूस के खिलाड़ी।
रूस ने एक सप्ताह में 500 से ज्यादा मिसाइलें दागीं: यूक्रेन मीडिया
यूक्रेन के मीडिया ने दावा किया है कि एक सप्ताह में रूस ने 500 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, रोज दो दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दाग रहा है रूस।
नाटो के रवैये पर जेलेंस्की ने जताई नाराजगी
नाटो की ओर से यूक्रेन को झटका मिला है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन को नो फ्लाई जोन बनाने की मांग की थी। इस अपील को नाटो ने ठुकरा दिया है। जेलेंस्की की यह अपील पूरी नहीं हुई तो उन्होंने नाराजगी जताई है।
यूएस राजदूत का दावा: दूसरे एटमी प्लांट पर कब्जे की कोशिश कर रहा रूस
यूएन में अमेरिकी राजदूत ने बड़ा बयान दिया है। अमेरिकी राजदूत ने दावा किया है कि माइकोलेव ओबालास्ट में दूसरा सबसे बड़ा एटमी प्लांट यूजनोक्रैंस्क है। इस पर रूस द्वारा कब्जे की कोशिश की जा रही है।
यूक्रेन से 11 हजार भारतीयों को निकाला गया: विदेश राज्यमंत्री
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने अपने ट्वीट संदेश में बताया है कि यूक्रेन से अब तक 11,000 भारतीयों को निकाला गया है। नई दिल्ली हवाई अड्डे पर 170 भारतीयों के एक समूह को एयर एशिया इंडिया के माध्यम से निकाले जाने पर खुशी हुई।
स्लोवाकिया के पीएम से रिजिजू ने की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में मदद के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
सात लोगों की मौत
यूक्रेन पुलिस ने एक बयान में कहा कि कीव क्षेत्र में एक ग्रामीण आवासीय इलाके में रूसी हवाई हमले में शुक्रवार को दो बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि यह घटना राजधानी के दक्षिण-पश्चिमी बाहरी इलाके से लगभग 10 किलोमीटर (6 मील) दूर मरखालिवका गांव में हुई. तनाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन पर नो-फ्लाई ज़ोन लगाने से इनकार करने के लिए नाटो की आलोचना करते हुए कहा कि इससे रूस और अधिक आक्रामक होगा क्योंकि हवाई हमले को बढ़ावा देगा. शुक्रवार को नाटो ने नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने से इनकार कर दिया था चेतावनी दी थी कि ऐसा करने से यूरोप में परमाणु-सशस्त्र रूस के साथ व्यापक युद्ध भड़क सकता है.
पुतिन का पश्चिमी देशों से नहीं बढ़ाने का आग्रह
वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को पड़ोसी देशों से यूक्रेन संकट पर तनाव नहीं बढ़ाने का आग्रह किया है. पुतिन ने कहा, हमारे पड़ोसियों के प्रति कोई बुरा इरादा नहीं है और मैं उन्हें सलाह भी दूंगा कि वे तनाव को न बढ़ाएं और कोई प्रतिबंध न लगाएं. पुतिन ने कहा, हम अपने सभी दायित्वों को पूरा करते हैं और उन्हें पूरा करना जारी रखेंगे.रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा, हमें यहां अपने संबंधों को बढ़ाने या खराब करने की कोई आवश्यकता नहीं दिख रही है. इस बीच यूक्रेन ने जर्मनी से हथियार मांगे हैं. यूक्रेन ने जर्मनी से टैंक, पनडुब्बी और लड़ाकू हेलिकॉप्टर देने की मांग की है. इसके अलावा इटली ने रूस के सबसे अमीर शख्स का लग्जरी क्रूज जब्त कर लिया है.