कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने बुधवार को किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानून की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के संगठन को बिना विश्वास में लिए कृषि कानून लागू किया गया है. ऐसे समय में कानून को लागू किया गया, जब देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा था.
इन्हें फायदा पहुंचाने के लिए बनाया गया है कानून
उन्होंने कहा कि कृषि कानून बिल (अध्यादेश) को पिछले दरवाजे से लाकर लागू कर दिया गया है. यह कानून बड़े उद्योगपति, करोड़पति, ब्लेक मार्केटियर, चोर बाजारी करने वालों के लिए बनाया गया है. इस कानून के बनने से न तो भंडारण पर कोई नियंत्रण है, न कीमत पर और न ही अनाज की खरीद पर कोई नियंत्रण है.
किसानों पर है उद्योगपति की नजर
तारिक अनवर ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपति की नजर पहले रेल, हवाई जहाज और सड़क पर थी. लेकिन अब उनकी नज़र किसानों पर है. उनको लगता है कि यह जो देश में कृषि क्षेत्र में 40 लाख करोड़ का मुनाफा हो रहा है, कैसे उसको हथियाया जाए. उस पर कैसे काबू किया जाए. इसीलिए ये सारी चीजें हो रही हैं.
पीएम मोदी को नहीं पड़ रहा फर्क
उन्होंने कहा कि अबतक किसान आंदोलन में 200 से ज्यादा किसान अपनी जान की कुर्बानी दे चुके हैं. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री जी को जरा भी इस बात का एहसास नहीं है. गौरतलब है कि कृषि कानून के विरोध में लगभग तीन महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसान दिल्ली से सटे राज्यों के बॉर्डर पर डटे हुए हैं और सरकार से कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.