पटना के राजीव नगर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। राजीव नगर गैस गोदाम के पास सुबह 6 बजे के करीब तेज रफ़्तार क्रेटा कार से ई-रिक्शा की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई जबकि दूसरा ICU में है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर उसे पलट दिया। सड़क पर टायर जलाकर आगजनी भी की, जिससे सुबह के वक्त स्कूल जा रहे बच्चों को भी परेशानी हुई। सुबह 6 बजे घटना के बाद करीब तीन घंटे तक हंगामा हुआ। बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इस दौरान हंगामे का फायदा उठाकर कुछ लोग कार के चारों पहिए खोलकर ले जाने की भी फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने बचा लिया।
सुनील कुमार के नाम से फाइनेंस पर खरीदी गई है कार
हादसा की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास कर रही थी। जब लोग नहीं माने तब पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। लोग कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज खंगाला जा रहा है। कार चालक की तलाश की जा रही है। कार सुनील कुमार के नाम से है। इसे एक प्राइवेट बैंक से फाइनेंस पर खरीदा गया है।
भागते हुए कहा – पैसा देकर सब मैनेज कर लेंगे
स्थानीय लोगों का कहना है कि कार में दो युवक सवार थे। दोनों नशे में थे। हादसे के बाद कार बंद हो गई। चालक ने कार को स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद दोनों कार को धकेलकर आगे ले जाने लगे, इसके बावजूद भी जब कार स्टार्ट नहीं हुई तो भाग गए। भागते समय दोनों कह रहे थे कि पैसा देकर सब मैनेज कर लेंगे।
टक्कर के साथ खुल गया था एयरबैग
दुर्घटना के बाद कार के अंदर का हाल देखने वालों ने बताया कि आगे डैशबोर्ड पर लगा एयरबैग खुल गया था। इसका मतलब जब हादसा हुआ तब कार काफी स्पीड में थी। टक्कर के साथ ही एयरबैग खुल गया, जिस वजह से आगे बैठे दोनों युवकों की जान बच गई। एयरबैग कार के अंदर का एक सेफ्टी फीचर है, जो उस स्थिति में खुलता है, जब टक्कर के वक़्त स्पीड 50 किमी घंटा से ऊपर हो।
इधर हंगामा, उधर पहिया खोल रहे थे चोर
लोगों ने क्रेटा कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त करने के बाद पलट दिया। लोग हंगामा कर थे। इसी दौरान चोरों ने मौके पर फायदा उठाना बेहतर समझा और कार के चारों पहिए को खोल दिया। चोर पहिए को ले जा रहे थे, तभी पुलिस की नजर उनपर पड़ी। पुलिसवालों ने पहिए को जब्त कर लिया और चोर को हिरासत में ले लिया।
एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
हादसे में ई-रिक्शा सवार संतोष (49 वर्ष) की मौत हो गई है जबकि चालक प्रवीण (20 वर्ष) की स्थिति गंभीर है। प्रवीण राजीव नगर रोड नंबर 14 का रहने वाला है। उसके दोनों पैर और हाथ में फ्रैक्चर है। सिर में चोट है। डॉक्टरों के अनुसार प्रवीण ICU में है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसकी शादी हो चुकी है। 3 महीने का एक बच्चा भी है। परिजनों ने बताया कि वह सुबह 5 बजे ही घर से निकला। सीधे संतोष के पास गया। राजीव नगर में ही सुशांत सिंह राजपूत चौक पर संतोष के किराने की दुकान है। संतोष के साथ प्रवीण को बाजार समिति जाना था। वहीं के लिए निकले थे। तभी हादसा हुआ। संतोष वैशाली के भरतपुर के रहने वाले थे।