बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जमानत पर आज कोर्ट फैसला सुना सकता है. दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत पर सुनवाई की तारीख आज निर्धारित है. जानकारी के अनुसार, लालू यादव का मामला कॉज लिस्ट के नम्बर 16 पर सूचीबद्ध है.
बता दें कि दुमका कोषागार में अवैध निकासी के मामले लालू यादव सजायाफ्ता हैं. वहीं, पिछली सुनवाई के दौरान अदालत से सीबीआई (CBI) से जबाव दाखिल करने के लिए वक्त मांगा है. इसके बाद जस्टिस अपरेश सिंह की अदालत ने सीबीआई को जवाब दाखिल करने के लिए वक्त दिया था.
गौरतलब है कि चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में से एक दुमका कोषागार (Dumka Treasury) से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) सजायाफ्ता है. मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई गई है.
वहीं, लालू यादव के अधिवक्ता के मुताबिक लालू प्रसाद यादव ने जेल की चारदीवारी के पीछे सजा की आधी अवधि गुजार ली है. इसीलिए इसी मियाद को आधार बनाकर हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है. हालांकि, लगातार हो रही सुनवाई में लालू यादव की तरफ से दिए गए इस दलील का सीबीआई ने विरोध किया था, जिसके बाद अदालत ने दोनों ही पक्षों से विस्तृत रिपोर्ट फाइल करने आदेश दिया था.