आज पूरा देश 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पटना के गांधी मैदान में मंच पर कुर्सियों की अदला-बदली हो गई। राज्यपाल के लिए निर्धारित कुर्सी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठ गए।
जबकि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जदयू नेता संजय झा नजर आए। वहीं, लेडी गवर्नर की सीट पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बैठे दिखे। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इधर, राबड़ी आवास और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास दोनों जगहों पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने झंडा फहराया। तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में नजर नहीं आएं।
वहीं, पटना के बीजेपी दफ्तर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी जूता पहनकर झंडा फहराने पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने टोक दिया। जिसके बाद उन्होंने जूता उतारा।
पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा
पटना के गांधी मैदान में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडा फहराया। मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय चौधरी समारोह में मौजूद रहे। ध्वजारोहण के बाद गांधी मैदान में 21 टुकड़ियों की भव्य परेड और 12 विभागों की आकर्षक झांकियां निकाली गईं। परिवहन विभाग की झांकी पहले, कृषि विभाग की दूसरी और ऊर्जा विभाग की झांकी तीसरे नंबर पर रही।







