सम्राट चौधरी बने BJP विधायक दल के नेता, फिर डिप्टी CM बने सम्राट–विजय
नीतीश कुमार कल लेंगे सीएम पद की शपथ
बिहार में नई सरकार गठन की तैयारी तेज है और इसी बीच बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. पार्टी ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना है. इसके साथ ही बीजेपी ने डिप्टी सीएम के लिए एक बार फिर अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है. नई एनडीए सरकार के तहत सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को दोबारा उपमुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है.
नई सरकार में इन दोनों नेताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, और इसी फैसले से सरकार गठन की प्रक्रिया और भी स्पष्ट हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार, 20 नवंबर को गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह समारोह दोपहर 11:30 बजे शुरू होगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आएंगे, जबकि गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को ही पटना पहुंचेंगे.
सूत्रों के अनुसार, नीतीश कुमार दो उपमुख्यमंत्रियों और करीब 20 मंत्रियों के साथ शपथ ले सकते हैं. इस कैबिनेट में भाजपा, जदयू के अलावा लोजपा (रा), हम और रालोमो के विधायकों को भी जगह मिलेगी. भाजपा मंत्रियों की सूची को अमित शाह अंतिम रूप दे रहे हैं. रालोमो की प्रो. स्नेहलता को मंत्री बनाए जाने की संभावना है, जो सासाराम से पहली बार विधायक चुनी गई हैं.
चिराग पासवान बोले- ऐतिहासिक जीत मिली, अब वादों को पूरा करने की बारी
बिहार में एनडीए की बड़ी जीत के बाद राजनीतिक हलचल तेज है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा (राम विलास) प्रमुख चिराग पासवान ने इस जीत को जनता के भरोसे का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोगों ने एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश दिया है, उसी के अनुरूप अब जिम्मेदारी भी बड़ी है. चिराग पासवान ने बताया कि गुरुवार को होने वाला शपथ ग्रहण समारोह बेहद भव्य होगा और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा, “जीत जितनी बड़ी है, जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होगी. हम जो वादे जनता से करके आए हैं, जो संकल्प पत्र में लिखा है, उनकी शुरुआत कल से ही हो जाएगी.”
डिप्टी सीएम के नाम पर लगी मुहर
बिहार में नई सरकार गठन की तैयारी तेज है और इसी बीच बीजेपी विधायक दल की अहम बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. पार्टी ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना है. इसके साथ ही बीजेपी ने डिप्टी सीएम के लिए एक बार फिर अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है. नई एनडीए सरकार के तहत सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को दोबारा उपमुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया है. नई सरकार में इन दोनों नेताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, और इसी फैसले से सरकार गठन की प्रक्रिया और भी स्पष्ट हो गई है.
बिहार में नई सरकार गठन की तैयारियों के बीच बीजेपी विधान मंडल दल की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायक और विधान पार्षद मौजूद हैं. इस अहम बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई बड़े नेता शामिल हुए हैं. बैठक में आगे की रणनीति और विधायक दल के नेता के चयन पर चर्चा होने की संभावना है.
नीतीश कुमार फिर बने विधायक दल के नेता
बिहार में नई सरकार बनने की प्रक्रिया तेज हो गई है. बुधवार को जेडीयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें नीतीश कुमार को फिर से विधायक दल का नेता चुना गया. उनके चुने जाने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारी और तेज हो गई है. इसके बाद दोपहर 3 बजे एनडीए की बड़ी बैठक होगी, जहां गठबंधन के नेता का चयन किया जाएगा. इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक भी होगी, जिसमें बीजेपी अपना नेता चुनेगी.
जेडीयू विधायक दल की बैठक शुरू, सरकार गठन पर अहम चर्चा जारी
बिहार में नई सरकार बनने की तैयारी के बीच जेडीयू विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में अगले नेता के चयन से लेकर एनडीए की रणनीति तक कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. सभी विधायक मौजूद हैं और पार्टी नेतृत्व अहम फैसले लेने की तैयारी में है.
आज चुने जाएंगे विधायक दल के नेता
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि भाजपा और जदयू के विधायक दल की बैठक में आज नेता चुना जाएगा. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA का नेता तय होगा. फिर नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. जायसवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह उत्सव जैसा माहौल होगा. इसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के दो लाख से ज़्यादा लोग इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे.
आज शाम अमित शाह आएंगे पटना
बिहार में नई सरकार गठन की तैयारी तेज़ हो गई है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देर शाम पटना पहुंचेंगे. उनका आगमन रात 8:30 बजे तय है. अमित शाह कल गांधी मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
शुभ काल में होगा शपथ ग्रहण, ज्योतिषी ने बताया मुहूर्त
एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शुभ मुहूर्त भी निकली गई है. एनडीए के नेताओं को ज्योतिषियों से जो समय दिया गया है वह गुरुवार (20 नवंबर) को 11:00 बजे से लेकर 11:50 तक है, यानी कि इस दौरान 50 मिनट का शुभ मुहूर्त है जिसमें नीतीश कुमार अपने मंत्रिपरिषद के सहयोगियों के साथ शपथ लेंगे.
केशव प्रसाद मौर्य को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा विधायक दल के नेता के चयन के लिए होने वाली विधायक दल की बैठक का केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है और वह पटना पहुंच चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के अनुसार, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को इस प्रक्रिया के लिए सह-पर्यवेक्षक बनाया गया है.
: शपथ ग्रहण के बाद 18वीं विधानसभा का होगा गठन
कल 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद 18वीं विधानसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसके तहत सबसे पहले एक प्रोटेम स्पीकर का चयन किया जाएगा. प्रोटेम स्पीकर का मुख्य कार्य नव-निर्वाचित विधायकों को सदस्यता की शपथ दिलाना होगा और इसी क्रम में विधानसभा के नए अध्यक्ष का भी निर्वाचन किया जाएगा. चूंकि विधानसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है, इसलिए उम्मीद है कि नए विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध होगा.
: एनडीए विधायक दल की बैठक दोपहर 3:30 बजे
एनडीए विधायक दल की संयुक्त बैठक आज शाम 3:30 बजे विधानसभा स्थित सेंट्रल हॉल में होगी, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी घटक दलों के नेताओं का संक्षिप्त संबोधन होगा. इस बैठक के बाद, एनडीए के सभी पांच घटक दलों के विधायक दल के नेता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजभवन जाएंगे और राज्यपाल के समक्ष नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे. यह प्रक्रिया मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को राज्यपाल को सौंपे गए उस पत्र के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने 19 नवंबर को वर्तमान विधानसभा को भंग करने का आग्रह किया था, जबकि 17वीं बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त होना है.






