लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लालू प्रसाद यादव के शुभचिंतकों और आलोचकों को खुला चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग लालू जी से हमदर्दी रखते हैं, वे जरूरतमंदों को किडनी दान करके दिखाएं। रोहिणी ने उन्हें भी बहस के लिए बुलाया जो बेटी द्वारा पिता को किडनी देने को गलत बताते हैं।
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने उन लोगों की कड़ी आलोचना की जिन्होंने उन पर अपने बीमार पिता को ‘गंदी किडनी’ देने का आरोप लगाया था और उन्हें इस मुद्दे पर उनसे खुली बहस की चुनौती दी। रोहिणी आचार्य ने इन लोगों से ‘लालू जी के नाम पर’ जरूरतमंद लाखों मरीजों को अपनी किडनी दान करने का भी आह्वान किया। राजद की चुनावी हार के बाद रोहिणी ने रविवार को आरोप लगाया था कि उन्हें ‘गालियां दी गईं’ और ये कहकर बदनाम किया गया कि उन्होंने अपने पिता को दी गई ‘गंदी किडनी’ के बदले ‘करोड़ों रुपए और पार्टी टिकट’ लिया। उन्होंने ये भी दावा किया कि तेजस्वी यादव के करीबी लोगों ने उन्हें माता-पिता के घर से निकाल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जब किडनी देने की बारी आई तो बेटा भाग गया।
एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका…
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जो लोग लालू जी के नाम कुछ करना चाहते हैं, तो ऐसे लोगों को झूठी हमदर्दी जताना छोड़ कर हॉस्पिटल्स में अपनी अंतिम सांसें गिन रहे उन लाखों-करोड़ों गरीब लोगों, जिन्हें किडनी की जरूरत है, उनको अपनी किडनी देने के लिए आगे आना चाहिए और लालू जी के नाम पर अपनी किडनी दान करनी चाहिए। पिता को किडनी देने वाली शादी-शुदा बेटी को गलत बताने वाले हिम्मत जुटा कर उस बेटी से खुले मंच पर खुली बहस करें।’ इसी पोस्ट में रोहिणी ने लिखा, ‘जरूरतमंदों को किडनी देने के महादान की शुरुआत पहले वो करें जो बेटी की किडनी को गंदा बताते हैं , फिर हरियाणवी महापुरुष करे, चाटुकार पत्रकार करें और हरियाणवी के भक्त ट्रोलर्स करें जो मुझे गाली देते नहीं थकते। एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं?’
‘गंदी किडनी’ देने के आरोप पर बिफरी रोहिणी
सिंगापुर में रह रहीं रोहिणी आचार्य ने कहा कि जो लोग पिता को किडनी देने वाली एक विवाहित बेटी को गलत कहते हैं, उनमें हिम्मत है तो खुले मंच पर उस बेटी से खुली बहस करें। उन्होंने कहा कि जो लोग बेटी की किडनी को गंदी कहते हैं, वे जरूरतमंदों को किडनी दान करने वाले सबसे पहले व्यक्ति बनें। रोहिणी ने पोस्ट में लिखा कि हरियाणवी महापुरुष करें, चमचे पत्रकार करें और वे हरियाणवी भक्त और ट्रोल समर्थक करें, जो मुझे गाली देने से थकते नहीं। हरियाणवी टिप्पणी संभवतः राज्यसभा सांसद संजय यादव पर तंज था, जो तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते हैं। रोहिणी ने पूछा कि जिनका खून एक बोतल खून देने के नाम से सूख जाता है, वे किडनी दान पर प्रवचन देते हैं? रोहिणी आचार्य ने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट की थीं।
रोहिणी ने लालू यादव को डोनेट किया था किडनी
उन्होंने एक्स पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वो एक पत्रकार पर चिल्लाती हुई नजर आईं, जिसने उनके बारे में ऐसी टिप्पणी कथित तौर पर की थी। रोहिणी ने अपने पोस्ट में तेजस्वी के एक और करीबी सहयोगी रमीज का भी उल्लेख किया, जो कथित तौर पर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं। कुछ वर्ष पहले रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी दान की थी। रोहिणी ने पिछले वर्ष सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गई थीं। वहीं, राजद परिवार में जारी विवाद पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रामकृपाल यादव ने कहा कि जो हुआ, गलत हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए था। भाजपा के एक अन्य नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वह लालू यादव परिवार के आंतरिक मामले पर टिप्पणी नहीं करना चाहते लेकिन इतना जरूर कहा कि ये बहुत पीड़ादायक है।
‘
समाज के किसी भी तबके में कोई उपेक्षा या नाराजगी का भाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं………
UGC की नई नियमावली ने देश सहित बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। अपर कास्ट के बढ़ते आक्रोश...







