बिहार के मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र फिर विवादों में फंस गए हैं. 27 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो वायरल हो गया. ये ऑडियो करीब 3 मिनट का है, जिसमें वो एक पंचायत सचिव को फोन पर धमकाते सुने जा रहे हैं. विधायक ने ये कॉल किसी व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किया था, लेकिन बातचीत के दौरान मामला गर्म हो गया. ऑडियो में भाई वीरेंद्र सचिव से गुस्से में कहते हैं –मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम कैसे नहीं जानते? पहले प्रणाम क्यों नहीं किया? जब सचिव ने कहा कि वो आवाज नहीं पहचान पाए, तो विधायक भड़क गए और सचिव से बेहद तीखे शब्दों में बात करने लगे. अब इस वायरल ऑडियो की वजह से विधायक भाई वीरेंद्र की जमकर आलोचना हो रही है.
27 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर उनका एक 3 मिनट का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें वे एक पंचायत सचिव को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं. यह कॉल किसी व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए की गई थी, लेकिन बातचीत ने अप्रत्याशित रूप से तीखा मोड़ ले लिया. ऑडियो में भाई वीरेंद्र सचिव से नाराज होकर कहते हैं, “मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम कैसे नहीं जानते? पहले प्रणाम क्यों नहीं किया?” जब सचिव ने जवाब दिया कि वे उनकी आवाज नहीं पहचान पाए तो विधायक आगबबूला हो गए और विधायकी के तेवर में एक सरकारी कर्मी से अनाप-शनाप बोलने लगे.
वायरल हो रहे ऑडियो में भाई वीरेंद्र कथित तौर पर कहते हैं, “जूता से मारेंगे तुमको खींचकर, रिकॉर्ड करो चाहे कुछ करो.” उन्होंने सचिव को धमकाते हुए कहा, “अब ट्रांसफर नहीं, दूसरा बात हो जाएगा.” इसका मतलब कई लोगों ने हत्या की धमकी के रूप में लिया. जवाब में, पंचायत सचिव ने भी बिना डरे पलटवार किया, “आपके धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं, काम की बात कीजिए.” इस जवाब ने विधायक को और भड़का दिया और बातचीत और तल्ख हो गई.
मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र प्राय: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह लालू यादव और तेजस्वी यादव, दोनों के करीबी कहे जाते हैं.,
राजद विधायक की करस्तानी पर हंगामा
यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला जिसके बाद विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है. बीजेपी नेताओं ने इसे ‘गुंडा राज’ और ‘जंगलराज’ की वापसी का प्रतीक बताया, जबकि आरजेडी ने ऑडियो की प्रामाणिकता (वास्तविकता) पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, भाई वीरेंद्र ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस घटना ने बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है. हालांकि, न्यूज 18 भी वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन राजद विधायक की करतूत ने सियासी गलियारे में फिलहाल बवाल मचा रखा है.
बता दें कि भाई वीरेंद्र पहले भी अपनी बयानबाजी और विवादास्पद टिप्पणियों के लिए चर्चा में रह चुके हैं. इससे पहले हाल में ही बीते 23 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र में भी उनकी टिप्पणी “सदन किसी के बाप का नहीं” ने हंगामा मचाया था. इस ऑडियो ने एक बार फिर उनके आक्रामक रवैये को उजागर किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाई वीरेंद्र के खिलाफ राजद अपनी ओर से कोई कार्रवाई करेगा या फिर कोई कानूनी कार्रवाई होगी?
बिहार के मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र फिर विवादों में फंस गए हैं. 27 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो वायरल हो गया. ये ऑडियो करीब 3 मिनट का है, जिसमें वो एक पंचायत सचिव को फोन पर धमकाते सुने जा रहे हैं. विधायक ने ये कॉल किसी व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किया था, लेकिन बातचीत के दौरान मामला गर्म हो गया. ऑडियो में भाई वीरेंद्र सचिव से गुस्से में कहते हैं –मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम कैसे नहीं जानते? पहले प्रणाम क्यों नहीं किया? जब सचिव ने कहा कि वो आवाज नहीं पहचान पाए, तो विधायक भड़क गए और सचिव से बेहद तीखे शब्दों में बात करने लगे. अब इस वायरल ऑडियो की वजह से विधायक भाई वीरेंद्र की जमकर आलोचना हो रही है.
27 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर उनका एक 3 मिनट का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें वे एक पंचायत सचिव को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं. यह कॉल किसी व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए की गई थी, लेकिन बातचीत ने अप्रत्याशित रूप से तीखा मोड़ ले लिया. ऑडियो में भाई वीरेंद्र सचिव से नाराज होकर कहते हैं, “मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है, तुम कैसे नहीं जानते? पहले प्रणाम क्यों नहीं किया?” जब सचिव ने जवाब दिया कि वे उनकी आवाज नहीं पहचान पाए तो विधायक आगबबूला हो गए और विधायकी के तेवर में एक सरकारी कर्मी से अनाप-शनाप बोलने लगे.
वायरल हो रहे ऑडियो में भाई वीरेंद्र कथित तौर पर कहते हैं, “जूता से मारेंगे तुमको खींचकर, रिकॉर्ड करो चाहे कुछ करो.” उन्होंने सचिव को धमकाते हुए कहा, “अब ट्रांसफर नहीं, दूसरा बात हो जाएगा.” इसका मतलब कई लोगों ने हत्या की धमकी के रूप में लिया. जवाब में, पंचायत सचिव ने भी बिना डरे पलटवार किया, “आपके धमकी से हम डरने वाले नहीं हैं, काम की बात कीजिए.” इस जवाब ने विधायक को और भड़का दिया और बातचीत और तल्ख हो गई.
मनेर से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र प्राय: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वह लालू यादव और तेजस्वी यादव, दोनों के करीबी कहे जाते हैं.,
राजद विधायक की करस्तानी पर हंगामा
यह ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला जिसके बाद विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया है. बीजेपी नेताओं ने इसे ‘गुंडा राज’ और ‘जंगलराज’ की वापसी का प्रतीक बताया, जबकि आरजेडी ने ऑडियो की प्रामाणिकता (वास्तविकता) पर सवाल उठाए हैं. हालांकि, भाई वीरेंद्र ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस घटना ने बिहार की राजनीति में नया तूफान खड़ा कर दिया है. हालांकि, न्यूज 18 भी वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन राजद विधायक की करतूत ने सियासी गलियारे में फिलहाल बवाल मचा रखा है.
बता दें कि भाई वीरेंद्र पहले भी अपनी बयानबाजी और विवादास्पद टिप्पणियों के लिए चर्चा में रह चुके हैं. इससे पहले हाल में ही बीते 23 जुलाई को विधानसभा के मानसून सत्र में भी उनकी टिप्पणी “सदन किसी के बाप का नहीं” ने हंगामा मचाया था. इस ऑडियो ने एक बार फिर उनके आक्रामक रवैये को उजागर किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाई वीरेंद्र के खिलाफ राजद अपनी ओर से कोई कार्रवाई करेगा या फिर कोई कानूनी कार्रवाई होगी?