गोपाल खेमका मर्डर केस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने एक्स हेंडल पर लिखा- पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है – भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को “भारत की क्राइम कैपिटल” बना दिया है. आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ बन चुका है – और सरकार पूरी तरह नाकाम. बिहार के भाइयों और बहनों, यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता. जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती. हर हत्या, हर लूट, हर गोली – एक चीख है बदलाव की. अब वक्त है एक नए बिहार का – जहाँ डर नहीं, तरक्की हो. इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है.
खेमका मर्डर केस पर भड़के तेजस्वी यादव
व्यवसायी गोपाल खेमका के परिवार से मिलने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि “यह एक भयानक घटना है. व्यवसायी बिहार छोड़ना चाहते हैं. यह घटना पटना के बीचों-बीच हुई है… फिर भी पुलिस को यहां पहुंचने में दो घंटे लग जाते हैं. छह साल पहले उनके (गोपाल खेमका के) बेटे की हत्या हुई थी और कोई भी हत्यारा पकड़ा नहीं गया. जब तक रिश्वत के जरिए तबादले और पोस्टिंग की जाती रहेगी और काम करने वालों की पोस्टिंग नहीं होगी, तब तक हालात नहीं सुधरेंगे. बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. सीएम बेहोश हैं और थके हुए हैं, अधिकारी सरकार चला रहे हैं.”







