पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित पार्टी के अभिनंदन समारोह में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने जिस भावना से कहा वो अलग बात है. नीतीश कुमार ने कहा था कि जीतन मांझी से पार्टी चलेगी? उसके पास पैसा भी नहीं है. आज हमारी पार्टी दौड़ रही है. संतोष कुमार सुमन 2030 तक के लिए एमएलसी हो गए.
आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पार्टी मर्ज करने की बात कही थी. हमने बैठक करके सबसे पूछा तो सबने कहा कि मर्ज नहीं करना है. इसके बाद हम एनडीए में आए. एनडीए के साथी को धन्यवाद देता हूं. आज संतोष सुमन तीन विभाग का मंत्री है तब एक विभाग मिला था.
मीडिया को दिया धन्यवाद
जीतन राम मांझी ने कहा कि मीडिया के लोग को धन्यवाद देता हूं. वो हमारी जितनी बात छापते हैं उतनी किसी की नहीं छापते हैं. हमने हर जिला में प्रेस क्लब बनाने की बात की थी. आपकी आर्थिक स्थिति भी हम जानते हैं. लोग कहते हैं कि ख़बर के लिए मिडिया का खुशामत करना होता है, लेकीन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ. सभी लोगों ने सहयोग किया है. हमारे पास बिहार का 11 प्रतिशत वोट है. हमारे लोग को सभी कमजोर मानते हैं. तोड़ने का कोशिश करते हैं, लेकिन हमारे लोग हमारे साथ हैं.
पीएम मोदी की जमकर तारीफ
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि जीतन राम मांझी अकेला मोदी कैबिनेट में शामिल है. इससे कुछ लोगों को जलन है. मोदी जी ने कहा कि हम अपने सपनों का विभाग आपको दे रहे हैं. हम अध्ययन करके समझ रहे हैं ये बहुत बड़ा विभाग है. बिहार को बहुत कम लाभ मिला है. इस वर्ष में एक सफलता हमने पाई है अगले वर्ष 6 टेक्नोलॉजी सेंटर बिहार में लाएंगे. क्लस्टर सिस्टम को लेकर भी हमारा प्रयास है. मोदी जी ने नीति आयोग में भी मुझे रखा है. इतना बड़ा मंत्रालय भी हमको दिया. कितना मोदी जी हमारे बारे में सोचे हैं. पॉलिटिकल अफेयर की कमेटी में भी हमको रखा है. मोदी जी के सपना को पूरा करने का हमारा प्रयास है. अपलोग के आशीर्वाद से पूरा होगा.
‘हम’ नेता ने आगे कहा कि बिहार के लोगों को ऋण मिलने में बहुत दिक्कत होती है. ये मेरे दिल में है यहां के लोगों की मदद नहीं मिल रही है. हमारा प्रयास है कि सबको ऋण मिले. हम फैसला लेंगे. दिव्यांग के लिए मार्जिन मनी माफ करवा देंगे. इंदिरा आवास जिसको मिलना चाहिए उसको नहीं मिला है. हमारे जैसे आदमी को ब्लॉक घूमना पड़ता है. ऐसा नहीं होना चाहिए. गांव-गांव हम घूमते हैं हमको पता है आप संभाल जाइए. प्रधानमंत्री ने भी बिचौलिया पर चर्चा की है .उनको भी पता है. मोदी जी भी जान रहे हैं तो उनका चेला जीतन मांझी क्यों नहीं जानेगा.
कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय सूक्ष्म‚ लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर और दशरथ मांझी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें पार्टी के नेताओं ने बारी–बारी से समारोह को संबोधित किया और आगामी बिहार विधान सभा चुनाव मजबूती से लडने की बात कही। साथ ही संतोष कुमार सुमन को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि आने वाले समय में हम पार्टी की गांधी मैदान में बडी रैली होगी‚ जिसमें लाखों की भीड जुटेगी। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा में हमारी पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लडेगी। अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कार्यक्रम में आए लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि अब इस पार्टी को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता है। ये मेरा सम्मान नहीं है‚ ये हम पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान है। उन्होंने कहा कि जेडीयू में पार्टी का मर्ज नहीं किया। नीतीश कुमार ने मर्ज करने का ऑफर दिया था। हमारी पार्टी के पास १० से ११ फीसदी वोट है। आगामी उपचुनाव और २०२५ के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता जुट जाएं। जीतन राम मांझी ने कहा कि आने वाले समय में राज्य में ६ से १० टेक्नोलॉजी और लघु उद्यमियों की मदद के लिए बड़े़ पैमाने पर क्लस्टर सेंटर बनेंगे। उन्होंने नीति आयोग का सदस्य बनाए जाने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लोगों से अपील कि है कि पीएम विश्वकर्मा योजना में निबंधन कराकर इस योजना का लाभ उठाएं। गरीबों की भलाई के लिए मुझे ये विभाग नरेंद्र मोदी ने मुझे सौंपा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि आज हम पार्टी के लिए ऐतिहासिक दिन है। हम पार्टी का अब देशभर में विस्तार हो रहा है। देश भर के लोग पार्टी से जुडना चाहते हैं। सभी कार्यकर्ता हमारे दिल में बसते हैं। हम जल्द ही राज्यसभा में भी अपना प्रतिनिधि भेजेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हमें और आगे जाना है। यहां से जाने के बाद सभी कार्यकर्ता काम में जुट जाएं‚ अगला विधानसभा चुनाव मजबूती से लडना है। उन्होंने कहा एनडीए को मजबूत बनाना है और एनडीए को आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत लाने लक्ष्य है। हम पार्टी की गांधी मैदान में २३ फरवरी २०२५ को बडी रैली का आयोजन किया जाएगा। ४ अगस्त को रांची में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है। आने वाले समय में कश्मीर में भी राष्ट्रीय परिषद की बैठक करेंगे और पता करेंगे कि धारा ३७० हटने से वहां क्या फर्क पडा है। वहीं‚ कार्यक्रम में तेलंगाना समेत राज्य के कई जिले के नेताओं ने श्री मांझी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।







