किशनगंज में बूथ नंबर 133 पर ईवीएम बदल दिया गया है। ईवीएम में खराबी आ गई थी। इस वजह से लाइन में खड़े वोटर परेशान हो रहे थे। 11 बजे तक 21.92% फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि, सुबह नौ बजे तक 7.59% वोटिंग हुई। डीएम तुषार सिंगला और उनकी माताजी किरण सिंगला ने मतदान किया । उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया कि आज किशनगंज में द्वितीय चरण के संसदीय चुनाव में बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक मतदान करें।
इधर, कांग्रेस उम्मीदवार मो. जावेद ने एक फेक लेटर सर्कुलेट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि लेटर के जरिए कांग्रेस और मुझे बदनाम करने की कोशिश है । उन्होंने यह भी कहा है कि इससे जुड़े लोगों पर लीगल एक्शन लूंगा।
किशनगंज में प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में बूथ संख्या 279, 280, 281, 282 पर तपती धूप में लोग मतदान कर रहे हैं। जल की व्यवस्था नहीं रहने से लोगों में नाराजगी भी है। दूसरे चरण में वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई। किशनगंज लोकसभा के बूथ नंबर 205 और 207 पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की गई है। वहीं, ठाकुरगंज विधानसभा के बूथ संख्या 246, 153, 173, 284 एवं 263 में मॉक पोल के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर मतदान से पहले ईवीएम मशीन बदले गए हैं। वहीं, किशनगंज विधानसभा के बूथ संख्या 247, 248 पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है

चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हर पोलिंग बूथ पर मजिस्ट्रेट सहित सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। हर पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है। किशनगंज लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। मोदी ,ओवैसी या राहुल के प्रत्याशी के भाग्य का फैसला आज जनता करेगी। इंडिया गठबंधन से कांग्रेस ने डॉक्टर जावेद आजाद, एनडीए गठबंधन से जदयू ने मुजाहिद आलम एवं एआईएमआईएम ने अख्तरुल ईमान को मैदान में उतारा है।
किशनगंज में चार विधानसभा क्षेत्रों किशनगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, ठाकुरगंज में कुल 1171 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें 10 मॉडल पोलिंग स्टेशन, 4 पिंक बूथ और 1 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया है।
जानिए कहां कितने है वोटर
विधानसभा- पुरुष – महिला – अन्य- कुल
बहादुरगंज – 159476 – 149296 – 14 – कुल — 308786
ठाकुरगंज – 163573 – 152283- 06 – कुल – 315862
किशनगंज – 162370 – 156728 – 18 – कुल – 319116
कोचाधामन – 140426 – 129666 – 10 – कुल – 270102
कुल मतदाता :- 1213866







