लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में कटिहार में मतदान जारी है। 11 बजे तक 28.95 % मतदान हुआ है। सुबह से ही लोग मतदान के लिए कतार में लगे हुए हैं। कड़ी धूप में लोग लाइन में खड़े हैं और वोट के लिए अपने नंबर का वेट कर रहे। इसी भीड़ में एक से दो मतदाता छाता लेकर भी लाइन में लगे दिखे। वोटर्स ने बताया कि सुबह से लाइन में लगे हैं। वोट देना जरूरी है। शिक्षा, रोजगार समेत कई मुद्दों पर वोट करेंगे।

वहीं, एक ही परिवार के चार सदस्य प्रखंड कार्यालय परिसर में बने बूथ संख्या 67 आदर्श मतदान केंद्र पर मतदान के बाद सेल्फी पॉइंट पर जाकर फोटो क्लिक कराई है। सभी ने कहा कि सपरिवार वोट देने आए हैं। काफी खुशी है। देश के विकास के लिए वोट कर रहे हैं।

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने अपने परिवार के साथ वोट डाला है। हरिशंकर नायक बूथ संख्या 75 पर परिवार के सदस्यों के साथ मतदान किया। तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कहीं कहीं वोटर्स भटक रहे हैं, उनका नाम नहीं मिल रहा है। हमने अपील की है कि समस्या सॉल्व करें। लोगों में काफी उत्साह है। पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र को आगे बढ़ाना है। अधिक से अधिक वोट देने की अपील की है।

ऑफिसर कॉलोनी निवासी 88 वर्षीय कालिका प्रसाद शाह अपनी 78 वर्षीय पत्नी और पहली बार मतदान में भाग लेने वाली पोती कशिश साह मतदान केंद्र संख्या 67 में पहुंचकर वोट दिया है। सभी ने सेल्फी पॉइंट में सेल्फी भी ली। पहली बार अपने दादा-दादी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे। कशिश साह पहली बार मतदान देकर काफी खुश नजर आ रही थी।

कहा कि विकास के नाम पर वोट दे रही। कटिहार बूथ संख्या 59, 60 और 61 के हाजीपुर मोहल्ला में पुरुष महिला वोटर्स की लंबी लाइन लगी है। लोगों में काफी उत्साह है।
वहीं, आदर्श मतदान केंद्र संख्या 67 पर टीवी सेंटर निवासी आंख से लाचार पत्नी और अपने दिव्यांग बेटे को बुजुर्ग मतदाता मणिकांत झा सहारा देते हुए वोट देने पहुंचे।
इतना ही नहीं इन मतदाताओं को ड्यूटी में तैनात सिपाही अजय कुमार एवं मोनिका पांडे ने सहारा देकर मतदान केंद्र के भीतर से बाहर पहुंचाया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा शाम 6 बजे तक निर्धारित है। कटिहार संसदीय क्षेत्र और पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के कोढ़ा विधानसभा में शुक्रवार को मतदान होना है।
कटिहार लोकसभा सीटों पर 18 लाख 33 हजार 9 मतदाता, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। 1,854 बूथ बनाए गए हैं। पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के कोढ़ा में 3,02,163 मतदाता 300 मतदान केंद्र पर वोटिंग करेंगे। मतदान कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

मोटरबोट से की जा रही गश्ती
दियारा और दुर्गम इलाकों में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए निगरानी के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। नदी क्षेत्र में मोटरबोट से भी गश्ती की व्यवस्था की गई है।







