लोकसभा चुनाव में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को वर्चुअल माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे. इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाना है. इस संवाद कार्यक्रम में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को शामिल होने के लिए पार्टी की तरफ से ऑनलाइन लिंक भेजा जा रहा है. इस कार्यक्रम का आयोजन पटना स्थित जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार से होगा . कर्पूरी सभागार में इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. वर्चुअल संवाद के दौरान नीतीश कुमार राजनीतिक परिस्थितियों की चर्चा करेंगे. साथ ही क्षेत्र में लोकसभा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार सहित अन्य चुनावी तैयारियों की पंचायत प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री जानकारी लेंगे.
समृद्धि यात्रा में आज दरभंगा दौरे पर सीएम नीतीश, 145 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के तहत आज वे दरभंगा पहुंचेंगे, जहां 105 करोड़ की 50 योजनाओं का शिलान्यास...







