88.78 करोड़ की लागत से बने इंटर स्टेट बस स्टैंड का लोकार्पण भी करेंगे
मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान घोषित दिल्ली मोड़ स्थित अंतरराज्यीय बस पड़ाव का भी लोकार्पण करेंगे, जिसकी लागत 88.78 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट का काम 15 दिसंबर 2018 से शुरू हुआ था और इसकी डेडलाइन 14 दिसंबर 2027 निर्धारित है। फिलहाल मशीनें और निर्माण सामग्री जुटाने का कार्य जारी है। बस स्टैंड परिसर में प्रगति यात्रा के अंतर्गत घोषित विभिन्न योजनाओं के 11 मॉडल प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनका मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे।

बन रहे दरभंगा एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण भी करेंगे
मुख्यमंत्री निर्माणाधीन दरभंगा एयरपोर्ट टर्मिनल भवन का भी निरीक्षण करेंगे। बताया गया है कि टर्मिनल भवन का ढांचा लगभग एक महीने में पूरा हो जाएगा।
वहीं एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट का लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा सीएम भारत माला परियोजना के तहत आमस-दरभंगा पथ के कैंप कार्यालय और निर्माणाधीन सड़क का जायजा लेंगे। साथ ही हवाई अड्डा के समीप प्रस्तावित लॉजिस्टिक पार्क एवं कार्गो हब के लिए चयनित स्थल का भी निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री के आने को लेकर जीविका दीदियों में उत्साह
मुख्यमंत्री के दरभंगा आगमन को लेकर जिले की जीविका दीदियों में उत्साह का माहौल है। नागेन्द्र झा स्टेडियम कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में जिले की हजारों जीविका दीदियां शामिल होंगी। कार्यक्रम स्थल पर जीविका दीदियों की ओर से आजीविका गतिविधियों से जुड़े स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां उनकी ओर से बनाए गए प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया जाएगा।
मिथिला पेंटिंग से जुड़ी सुनीता देवी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत उन्हें 10 हजार रुपए की सहायता राशि मिली, जिससे उन्होंने स्वरोजगार शुरू किया और आज आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।
वहीं बेनीपुर प्रखंड की विजय लक्ष्मी देवी ने बताया कि जीविका से जुड़ने से पहले उनका जीवन अत्यंत कठिन था, लेकिन आज वे ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं और सम्मानजनक जीवन जी रही हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से लाभ लेकर महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर लगातार आगे बढ़ रही हैं।







