बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा आज गोपालगंज में है. जिला प्रशासन की ओर से बरौली प्रखंड में आयोजित समृद्धि यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यात्रा को लेकर एनडीए के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. सीएम का पूरा कार्यक्रम बरौली प्रखंड में आयोजित किया गया है. यहां 131 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 194 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के पहले चरण का आज चौथा दिन है। मुख्यमंत्री आज गोपालगंज जिले के दौरे पर पहुंचेंगे। यहां करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम के पहले चरण की समृद्धि यात्रा में कुल 9 जिलों को कवर किया जाएगा। इससे पहले सीएम की बेतिया, मोतिहारी सीतामढ़ी और शिवहर में यात्रा हो चुकी है। सीएम की इस यात्रा के दौरान 2 हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा और आधुनिक निगरानी व्यवस्था की जाएगी। यात्रा के दौरान सीएम 7 निश्चय से संबंधित योजनाओं का स्पॉट विजिट करेंगे। जिले की महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और स्थानीय लोगों से जनसंवाद करेंगे।
गोपालगंज यात्रा का पूरा शेड्यूल जानिए… आगमन और कार्यक्रम का समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘समृद्धि यात्रा’ के चौथे पड़ाव में सुबह 11:30 बजे गोपालगंज के बरौली प्रखंड के बतरदेह गांव के पास पहुंचेंगे और करीब सवा दो घंटे तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री गोपालगंज के लिए 131.44 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और 194.04 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पहला पड़ाव बरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रेमनगर आश्रम होगा, जहां स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सारण बांध और कृषि स्टॉल का निरीक्षण इसके बाद मुख्यमंत्री बतरदेह पंचायत स्थित सारण बांध का दौरा करेंगे। यहां बांध ऊंचीकरण, सुदृढ़ीकरण और कालीकरण कार्यों के साथ किसान सह कृषि यांत्रिकीकरण मेला एवं कृषि से जुड़े छह विभागों के स्टॉल का निरीक्षण करेंगे।
योजनाओं की समीक्षा और सुरक्षा व्यवस्था जिला प्रशासन मुख्यमंत्री को बाइपास सड़क, पुल निर्माण और थावे मंदिर संपर्क पथ सहित अन्य योजनाओं की प्रगति से अवगत कराएगा। समृद्धि यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।







