समृद्धि यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार का सीतामढ़ी और शिवहर में कार्यक्रम है. सुबह 11.15 में सबसे पहले सीएम सीतामढ़ी पहुंचेंगे. बेलसंड के चंदौली से 41 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कुल 208 करोड़ की लागत की 26 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सबसे पहले सीएम 7089.38 लाख रुपए से बने बेलसंड मीनापुर पथ का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद बागमती तटबंध का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद हित नारायण उच्च विद्यालय में जनसंवाद करेंगे. उसके बाद विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण करेंगे. अधिकारियों के साथ सीएम समीक्षा बैठक भी करेंगे. 11.25 में चंदौली पुल का उद्घाटन करेंगे. सीतामढ़ी के बाद सीएम सड़क मार्ग से शिवहर जाएंगे.
CM नीतीश कुमार आज (19 जनवरी) ‘समृद्धि यात्रा’ के तीसरे दिन सीतामढ़ी और शिवहर पहुंचेंगे। वे हेलिकॉप्टर से सबसे पहले पटना से सीतामढ़ी के बेलसंड जाएंगे, जहां वे करीब 546 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की सौगात जिलेवासियों को देंगे। वहीं, शिवहर वासियों के लिए मुख्यमंत्री करीब 58 करोड़ रुपए की लागत वाली 103 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
सीएम नीतीश सुबह 10 बजे पटना से सीतामढ़ी के लिए रवाना हो जाएंगे। 10.30 बजे तक वे सीतामढ़ी के बेलसंड पहुंचेंगे। यहां वे बागमती नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बेलसंड में ही मौजूद सरकारी स्कूल में सीएम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे जनता से संवाद करेंगे। सीएम नीतीश करीब आधे घंटे तक सीतामढ़ी में रहेंगे। इसके बाद वे शिवहर के लिए रवाना हो जाएंगे।
बागमती नदी पुल का उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीतामढ़ी में सुबह 11 बजे बागमती नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे। इस पुल को जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इसके साथ ही वे बागमती नदी के तटबंध पर चल रहे काम का निरीक्षण भी करेंगे। यह परियोजना बाढ़ नियंत्रण और सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम है। अधिकारियों को निरीक्षण से पहले सभी टेक्निकल इश्यू को सही कर लेने के निर्देश दिए गए है।

हितनारायण सिंह हाई स्कूल बना मुख्य कार्यक्रम स्थल
CM का मुख्य कार्यक्रम बेलसंड स्थित हितनारायण सिंह उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है। पुल का उद्घाटन करने के बाद सीएम हितनारायण सिंह हाई स्कूल जाएंगे। वहां वे सबसे पहले इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद स्कूल में ही बने हॉल में वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद सीएम नीतीश स्कूल के ही ग्राउंड में जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता को संबोधित करेंगे।
इस दौरान वे विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। स्कूल परिसर को कार्यक्रम के लिए सजाया-संवारा गया है। मंच निर्माण, बैठने की पूरी व्यवस्था, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के अच्छे से इंतजाम किए गए हैं।

हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक विशेष तैयारी
सीएम के आगमन को देखते हुए हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के मार्गों पर विशेष ध्यान दिया गया है। सड़कों की मरम्मत, गड्ढों की भराई और नियमित सफाई कराई गई है। मार्ग में पड़ने वाले सरकारी भवनों और प्रमुख स्थलों की रंगाई-पुताई भी कराई गई है। नगर निकाय द्वारा लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जिले की साफ-सुथरी छवि प्रस्तुत की जा सके।

देकुली धाम से होगी कार्यक्रम की शुरुआत
DM प्रतिभा रानी ने बताया, मुख्यमंत्री शिवहर में अपने दौरे की शुरुआत देकुली धाम पहुंचकर मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के उद्घाटन से करेंगे। इसके बाद वे कमलेश्वरी नंदन सिंह बस पड़ाव का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद किसान मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। संभावना है कि मुख्यमंत्री प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जिले के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी करें।
शिवहर में 75 योजनाओं का उद्घाटन, 28 का शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश सोमवार को शिवहर में 41 करोड़ 64 लाख 86 हजार 38 रुपए की लागत से निर्मित 75 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं, 16 करोड़ 92 लाख 25 हजार 465 रुपए की लागत से बनने वाली 28 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इन योजनाओं के माध्यम से जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, पर्यटन, पंचायत और शहरी सुविधाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
कई विभागों की योजनाएं होंगी शामिल
उद्घाटन होने वाली योजनाओं में भवन निर्माण विभाग की दो, शिक्षा विभाग की 20, फीशरी डिपार्टमेंट की दो, स्वास्थ्य विभाग की एक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की एक, पंचायतों की 40, नगर परिषद की तीन, मंडलकारा की दो, स्थानीय क्षेत्र इंजीनियरिंग ऑर्गेनाइजेशन की दो और बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम की दो योजनाएं शामिल हैं। प्रमुख योजनाओं में देकुली धाम मंदिर का रेनोवेशन और सौंदर्यीकरण और कमलेश्वरी नंदन सिंह बस पड़ाव का उद्घाटन खास तौर पर शामिल है।
शिलान्यास में पंचायतों पर विशेष फोकस
शिलान्यास कार्यक्रम के तहत भवन निर्माण विभाग की एक, शिक्षा विभाग की दो, मत्स्य विभाग की दो, पंचायतों की 18 और नगर परिषद की पांच योजनाएं शामिल की गई हैं। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
देकुली धाम में बैरिकेडिंग, श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक
सुरक्षा कारणों से मुख्यमंत्री के दौरे तक देकुली धाम में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाई गई है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह बैरिकेडिंग और ड्रॉप गेट लगाए गए हैं। वहीं, बस पड़ाव को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। किसान मैदान में विशाल पंडाल, मंच और टेंट कॉटेज का निर्माण किया गया है।







