मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अंतर्गत हिसार गाँव के बुधन साह के पुत्र रवि रंजन ने अपने कंपनी TALENTMART को एक नये आयाम तक पहुँचा चुके है।
उनकी कंपनी डॉक्टर को उनकी जरूरत की सारी चीजे एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरे देश भर मे डेलिवर् करवा रहे है। अभी तक 25000 डॉक्टर को सेवा कर चुके है।। जैसे उनके पढ़ने की किताबें, उनके ड्रेस, सर्जिकल सामान के साथ साथ डॉक्टर को लोन देने की सुविधा भी दे रहे है।
रवि रंजन जी से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की अभी वो अपने start-up से कुल चालीस लोग को रोजगार दे रहे है, जिसमे मुंबई, दिल्ली, जयपुर, भोपाल, पटना सहित देश मे सत्रह शाखा है।
अभी उनकी कंपनी की कुल वेलुएशन 30 करोड़ है और इस साल 50 करोड़ छूने की उमीद है।
मात्र दस हजार से शुरू की गयी कंपनी के साथ एक बड़े लेवल का फंड भी मिला हुआ है और उनका सपना राज्य से नये उद्यमी को बढ़ावा देने के साथ लोगो को रोजगार देने का है ताकि बिहार से लोग बाहर मजदूरी करने न जाए
बैलगाड़ी-ट्रैक्टर रैली से मनरेगा की बात………….
मनरेगा पर कांग्रेस व विपक्ष के प्रस्तावित आंदोलन से पहले ही BJP ने मोर्चाबंदी शुरू कर दी है. बीजेपी आज...







