अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार गृह रक्षा वाहिनी में हवलदार क्लर्क(होमगार्ड) पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में बिहार पुलिस अधीनिस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेश भी जारी किया गया है। हालांकि, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने पर इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकेंगे।
जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 5 जनवरी 2026 से शुरू होगी। जिन इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी कल से ऐसा कर सकेंगे। आवेदन करने की लास्ट डेट 5 फरवरी 2026 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 64 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन करने की योग्यता
नीचे दिए गए बिंदुओं के जरिए उम्मीदवार आवेदन करने की योग्यता को समझ सकते हैं।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना आवश्यक है।
- इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों की आयु 18 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, महिला उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे कर सकेंगे आवेदन
शुरू होने पर नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- फिर अपने आपको पंजीकृत करें।
- इसके बाद अपने आवेदन पत्र को भरें और फिर सबमिट कर दें।
- इसके बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।







