आज 5 फरवरी 2024 ईस्वी वर्ष का 36वाँ दिन 329 दिन शेष है। माघ मास के कृष्णपक्ष की दशमी संध्या 5:25 बाद एकादशी तिथि अनुराधा नक्षत्र ध्रुव योग 5 फरवरी 2024 दिन सोमवार विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शुभकृत् संवत्सर) है।
वर्तमान संसद का अंतिम बजट सत्र चल रहा है और भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को निर्देश जारी कर आज पूरे दिन सदन में उपस्थित रहने को कहा है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। पीएम मोदी का लोकसभा में यह भाषण शाम करीब 5 बजे होगा। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियों को देश के सामने रखेंगे और आने वाले समय के लिए अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाएंगे।
5 फरवरी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का काफी अहम दिन है। इसी दिन 1922 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पास भारतीय क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश पुलिस चौकी को आग लगा दी थी। उस घटना में 22 पुलिसवाले जलकर मर गए थे। चौरी-चौरा कांड के चलते ही महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था।
5 फरवरी का दिन इतिहास में ब्रिटेन से जुड़ी एक दिलचस्प घटना से भी जुड़ा है। दरअसल 1953 में पांच फरवरी के दिन ब्रिटेन में मिठाई पर सालों से लगे नियंत्रित वितरण नियम को खत्म कर दिया गया और बच्चों ने जीभर मिठाइयां खाईं। इस आशय के सरकारी ऐलान के बाद बच्चे अपनी गुल्ल्कों से पैसे निकालकर मिठाई की दुकानों की तरफ दौड़ पड़े और टॉफी, चाकलेट, कन्फैक्शनरी से लेकर तमाम मिठाइयों का लुत्फ लिया। बच्चों के साथ ही यह मिठाई बनाने वाली कंपनियों के लिए भी खुशी का मौका था। ब्रिटेन में कई उत्पादों के वितरण को जनवरी 1940 में सीमित कर दिया गया था। वस्त्रों, फर्नीचर और पेट्रोल पर लगा नियंत्रण तो 1948 के बाद से धीरे-धीरे समाप्त होने लगा, लेकिन इसे पूरी तरह समाप्त होने में कई साल लग गए।
ट्रांसेंडेंटल मेडिटेशन के ज़रिए पूरी दुनिया में अध्यात्म को एक बार फिर बुलंदी पर पहुँचाने वाले श्रधेय महर्षि महेश योगी जी की पुण्यतिथि पर नमन । 150 देशों में 500 से ज्यादा वैदिकस्कूल खोलने वाले श्री योगी जी के नाम पर नीदरलैंड में करेंसी भी चलता है । राम नाम की इस करंसी में एक, पांच और दस के नोट आते हैं । यहां एक राम के बदले 10 यूरो मिलते हैं ।
आज के दिन मेक्सिको में संविधान दिवस मनाया जाता है । सन 1857 में मेक्सिको का संविधान तैयार किया गया था जो 1910 तक आते-आते पुराना हो चुका था । इसके चलते मेक्सिकन लोगों ने 1910 में संविधान में बदलाव के लिए क्रांति की शुरुआत की थी । क्रांति के बाद, मेक्सिको के संविधान सैंटियागो डे क्वेरेतारो में तैयार किया गया था । इसे 5 फरवरी, 1917 को मैक्सिकन संवैधानिक कांग्रेस द्वारा मान्य किया गया था ।
आज दो लोगों का जन्मदिन है ।दुनिया के लीजेंडरी फुटबॉलरों में शुमार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो एवं सफलता और असफलता से जूझते सुपरस्टार पिता माता और पत्नी के साये से बाहर निकल अपना वजूद बनाने वाले जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन का जन्मदिन है । दोनों लोगो को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं ।