1 फरवरी 2024 ईस्वी वर्ष का 32वाँ दिन 333 दिन शेष है। माघ मास के कृष्णपक्ष की षष्ठी अपराह्न 02:03 बाद सप्तमी तिथि चित्रा नक्षत्र धृति योग 1 फरवरी 2024 दिन गुरुवार विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शुभकृत् संवत्सर) के साथ आज फरवरी मास का पहला दिन है देश का आम बजट के स्थान पर अंतरिम बजट संसद में प्रस्तुत होने का दिन है । क्योकि इसी वर्ष अप्रैल मई मास में आम चुनाव आहूत है ।
आज वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी की ओर से संसद में बजट पेश किया जाएगा। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये छठवां बजट होगा। इस वर्ष चुनाव होने के कारण आने की वजह अंतरिम बजट होगा। अंतरिम बजट होने के बाद भी इससे काफी उम्मीद की जा रही है। बजट में सरकार द्वारा आम जनता के हितों से जुड़े ऐलान पर सभी की निगाहें होंगी। बता दें, जिस वर्ष भी चुनाव होते हैं। उस साल की सरकार द्वारा अंतरिम बजट पेश किया जाता है। चुनाव के बाद नई सरकार द्वारा पूर्ण बजट पेश किया जाता है, जिसे आम बजट भी कहते हैं।
वित्त वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट गुरुवार (1 फरवरी) को लोकसभा में सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी की ओर से पेश किया जाएगा। लोकसभा में बजट पेश होने के बाद सरकार इसे पास करती है। फिर राज्यसभा में भी इसे सरकार द्वारा पास कराया जाता है। अंतरिम बजट सरकार की प्राप्तियों और खर्च का लेखा जोखा होता है, जिसमें चल रही योजनाओं के लिए भी बजट निर्धारित किया जाता है।
देश में आज 1 फरवरी से कई बड़े बदलाव भी होने जा रहे हैं। इनमें एलपीजी के दाम से लेकर फास्टटैग जरिए पैसे ट्रांसफर करने के नियम तक शामिल हैं। फरवरी महीने के शुरू होते ही NPS विड्रॉल, ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन से जुड़े नए नियम भी लागू होने वाले हैं। इनमें पेट्रोल डीजल, LPG की कीमतों में बदलाव होना भी शामिल है।
आज भारतीय अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की पुण्यतिथि के साथ तटरक्षक दिवस है । आज असम के मुख्यमंत्री हेमंतहिमंता बिस्वा सरमा , उत्तर-पूर्व दिल्ली के भाजपा सांसद श्री मनोज तिवारी , पंचमहल गुजरात के भाजपा सांसद रतनसिंह मगनसिंह राठौर का जन्मदिन है ।
एक फरवरी का दिन एक दुखद घटना का भी गवाह है और दुनिया के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के दिल में एक टीस बनकर बसा है। 2003 में एक फरवरी को अमेरिका का अंतरिक्ष शटल कोलंबिया अपना अंतरिक्ष मिशन समाप्त करने के बाद धरती के वातावरण में वापस लौटने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई। भारत की महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला भी इस हादसे में मारी गईं। कोलंबिया में मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर गईं कल्पना भारत में हरियाणा के करनाल में 1 जुलाई 1961 को पैदा हुईं और वह पंजाब इंजीनियरिंग कालेज में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली पहली महिला थीं।
आज के दिन भारत में ‘यूनिट ट्रस्ट’ की स्थापना हुई थी , ‘भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विमान पतनन प्राधिकरण’ का गठन हुआ था , भारतीय तट रक्षक बल’ का गठन हुआ था , भारत के पहले राष्ट्रीय रेल संग्रहालय का दिल्ली में स्थापना हुआ था , कलकत्ता बंगाल क्लब की स्थापना , ईस्ट इंडिया रेलवे का विधिवत उद्घाटन हुआ था , सेंट स्टीफन काॅलेज की स्थापना , डाक बीमा योजना लागू हुई थी । ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ का पहला वॉल्यूम ‘ए टू आंट’ का प्रकाशन हुआ था , राष्ट्रीय संवाद समिति समाचार’ का गठन आज के ही दिन हुआ था ।