आज 3 फरवरी 2024 ईस्वी वर्ष का 34वाँ दिन 331 दिन शेष है। माघ मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी संध्या 5:21 बाद नवमी तिथि विशाखा नक्षत्र गण्य योग 3 फरवरी 2024 दिन शनिवार विक्रम संवत 2080, शक संवत 1945 (शुभकृत् संवत्सर) के साथ आप सभी का दिन शुभ मंगलमय हो ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 फरवरी, 2024 को लगभग 10 बजे विज्ञान भवन में कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (सीएलईए) – कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (सीएएसजीसी) 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित जनों को भी संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन का विषय है- “न्याय वितरण में सीमा-पार चुनौतियां” । इस सम्मेलन में कानून और न्याय से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे न्यायिक परिवर्तन और कानूनी कार्य प्रणाली के नैतिक आयाम, कार्यकारी जवाबदेही और अन्य बातों के अलावा आधुनिक कानूनी शिक्षा पर पुन: ध्यान देने के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3-4 फरवरी, 2024 को ओडिशा और असम का दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 फरवरी को लगभग 2:15 बजे, ओडिशा के संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास रखेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री असम जाएंगे। 4 फरवरी को लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री गुवाहाटी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
आज तीन फरवरी के इतिहास की बात करे तो आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए एक और यादगार दिन था। इस दिन भारत ने चौथी बार अंडर 19 का क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया। 3 फरवरी 2018 को न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की तगड़ी टीम को आठ विकेट से मात दी। भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया की टीम को 216 रन पर समेटकर बल्लेबाजों के काम को आसान कर दिया और उसके बाद मनजोत कालरा ने 102 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को रिकार्ड चौथी बार विश्व कप की बादशाहत दिला दी।
भारत समेत विश्व में 3 फरवरी के दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं हुई थीं। आज ही के दिन मुंबई से कुर्ला के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा की शुरूआत हुई थी। प्रयाग ( इलाहाबाद अब फिर प्रयागराज ) में कुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ में पांच सौ लोग मारे गये। साथ ही भारतीय नौसेना की पहली परमाणु संचालित पनडुब्बी “आईएनएस चक्र” को सैन्य बेड़े में आज ही शामिल किया गया। इसके अलावा विश्व इतिहास में आज ही के दिन सबसे पहले स्विटज़रलैंड में पनीर का कारखाना खोला गया। दुनिया में पहली बार हवाई जहाजों से पार्सल भेजने का सिलसिला शुरू हुआ। रुस का चालक रहित अंतरिक्ष यान लूना 9 चंद्रमा पर पहली बार पूरी तरह कंट्रोल में रहते हुए उतरा।भारत के पहले और दुनिया के सबसे बड़े कोयला आधारित उर्वरक संयंत्र की 1970 में तलचर में आधारशिला रखी गई। भारत की मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी साल 1938 में हुआ था और दिग्गज तबलावादक उस्ताद कुरैशी अल्ला रक्खा खान का निधन भी आज के ही दिन हुआ था ।