आज 17 सितंबर को बिहार में विश्वकर्मा पूजा की धूम है। सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उनके 73वें जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) पर शुभकामनाएं दीं. एक्स पर एक पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.’ बता दें कि पीएम मोदी रविवार को 73 साल के हो गए और भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग तरीकों से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर बीजेपी कार्यालय में विशेष तैयारी की गई है। सूत्रों के मुताबिक आज कार्यकर्ता 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को विजय दिलाने की शपथ लेंगे। इसके अलावा मिठाई बांटी जाएगी। बीजेपी कार्यालय में दूर-दराज के भी कार्यकर्ता पहुंचे हुए हैं। सुबह से लोग अपने-अपने तरीके से प्रधानमंत्री को बधाई दे रहे हैं।
रविवार की छुट्टी होने के चलते लोगों को इसकी अच्छे से तैयारी करने का मौका भी मिल गया। वहीं कई लोग इस शुभ दिन को लेकर आज ही शोरूम से अपनी नई कार और बाइक भी निकाल रहे हैं। पूरे बिहार में आज विश्वकर्मा पूजा मनाई जा रही है। कहते हैं कि इसी दिन भगवान ब्रह्मा के सातवें पुत्र विश्वकर्मा का जन्म हुआ था। पौराणिक मान्यता ये है कि जब उनके पिता ने संसार की रचना की, तो भगवान विश्वकर्मा ने उन्हें संवारने का काम किया। पटना में वाहनों के गैरेज बंद हैं। गाड़ियां सड़क पर कम दिख रही हैं। लोग अपने-अपने घरों में भी पूजा कर रहे हैं।