CM नीतीश कुमार शुक्रवार दोपहर 11 बजे गया पहुंचेंगे। वह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक यहीं रहेंगे। इस दौरान वे सबसे पहले बिपार्ड में जाएंगे और वहां भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद फल्गु नदी पर बने बाइपास पुल पहुंचेंगे और पुल के पास से विष्णुपद को जाने के लिए चौड़ा रास्ता बनाए जाने के प्रस्ताव की हकीकत जानेंगे।
सूत्रों का कहना है कि चौड़ा रास्ता निर्माण कराए जाने की मुख्यमंत्री घोषणा भी करेंगे। क्योंकि इस मसौदे की ड्राफ्टिंग हो चुकी है। बस मुख्यमंत्री की मुहर बाकी है जो निरीक्षण के साथ ही पूरी हो जाएगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री सीता कुंड जाएंगे और मां सीता पथ का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नाव से रबर डैम होते हुए विष्णुपद मंदिर जाएंगे। यहां पूजा अर्चना करने के बाद वे कोलरा अस्पताल परिसर पहुंचेंगे और यहां वे 1180 बेड की बहुमंजिला धर्मशाला का शिलान्यास रखेंगे। यह धर्मशाला 120 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है।
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बोधगया के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां मुचलिन्द सरोवर का निरीक्षण करेंगे और फिर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। पूजा अर्चना के बाद बीटीएमसी के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन के बाद नीतीश कुमार बोधगया स्थित कांवेंशन सेंटर जाएंगे और समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा 28 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलने वाले राजकीय मेला पितृ पक्ष की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के बाद पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।