प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के शीर्ष नेताओं की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार सुबह यहां स्थित जी20 शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम पहुंचे. इस दौरान, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल सहित अन्य अधिकारी उनके साथ थे. आय़ोजन स्थल पर पीएम मोदी ने जी20 नेताओं का स्वागत किया. शिखर सम्मेलन के तीन मुख्य सत्र ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब और एक भविष्य’ के विषय पर आधारित हैं.
G-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit ) का आज पहला दिन है. आज सबसे पहला सत्र है वन अर्थ पर है. ये सत्र सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक है. फिर दोपहर 3 बजे से चार बजकर 45 मिनट तक वन फैमिली का सत्र होगा. इसके बाद तमाम मेहमान होटलों में लौट जाएंगे. फिर सभी राष्ट्राध्यक्ष डिनर के लिए शाम सात बजे जुटेंगे. 8 बजे से सवा नौ बजे तक यहां भी राष्ट्राध्यक्षों में बातचीत होगी. इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई. AI और रक्षा समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी.साझा बयान भी जारी किया गया, जिसमें बाइडेन ने भारत की जी20 अक्ष्यक्षता की सराहना की. चंद्रयान-3 की कामयाबी पर पीएम मोदी ने बधाई दी. वहीं G-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि रूस और यूक्रेन की लड़ाई ख़त्म होने को लेकर फ़िलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही. दोनों देश लड़ाई बढ़ाने पर आमादा हैं. G20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक भी भारत में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और मैं दोनों एक व्यापक व्यापार समझौते को संपन्न होते देखना चाहते हैं. व्यापार सौदों में हमेशा समय लगता है, हालांकि हमने काफ़ी प्रगति की है, लेकिन अभी भी कड़ी मेहनत बाकी है.
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पहुंचे भारत मंडपम
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे. जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन दिल्ली के प्रगति मैदान में G 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.
जी20 समिट लाइवः भारत मंडपम पहुंचे जो बाइडन
जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारत मंडपम पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. थोड़ी ही देर में पीएम मोदी उद्घाटन भाषण देंगे.
जी20 समिट लाइवः पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का भारत मंडपम में किया स्वागत
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस भारत मंडपम पहुंचे और पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत मंडपम पहुंचे और पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया.
जी20 समिट लाइव अपडेटः इटली की प्रधानमंत्री पहुंचीं भारत मंडपम
इटली के प्रधान मंत्री जॉर्जिया मेलोनी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत मंडपम पहुंचे और पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया.
जी20 समिट लाइव अपडेटः जर्मनी के साथ दोपहर बाद होगी द्विपक्षीय वार्ता
आज दोपहर बाद भारत की जर्मनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी. इस दौरान सबमरीन डील, रूस-यूक्रेन युद्ध, अनाज सप्लाई चेन, आतंकवाद, सोलर एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन, क्लीन एनर्जी तकनीक, फिनटेक पर चर्चा होगी.
पीएम मोदी विदेशी मेहमानों का कर रहे हैं स्वागत
पीएम मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत मंडपम पहुंचे सभी विश्व नेताओं और प्रतिनिधियों का स्वागत हाथ मिलाते हुए किया. जिस स्थान पर पीएम मोदी अतिथियों का स्वागत कर रहे थे, उसके बैकग्राउंड में ओडिशा के कोणार्क चक्र का प्रदर्शन किया गया था. कोणार्क चक्र का निर्माण 13वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हादेव-प्रथम के शासनकाल में किया गया था. 24 तीलियों वाला पहिया भारत के राष्ट्रीय ध्वज में अपनाया गया है और यह भारत के प्राचीन ज्ञान, उन्नत सभ्यता और वास्तुशिल्प उत्कृष्टता का प्रतीक है. कोणार्क चक्र की घूमती गति समय, कालचक्र के साथ-साथ प्रगति और निरंतर परिवर्तन का प्रतीक है. यह लोकतंत्र के पहिये के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में कार्य करता है जो लोकतांत्रिक आदर्शों के लचीलेपन और समाज में प्रगति के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
जी20 शिखर सम्मेलनः विदेशी मेहमान पहुंच रहे हैं भारत मंडपम
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमान भारत मंडपम पहुंचना शुरू हो गए हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत कर रहे हैं. IMF चीफ और यूएन के महासचिव भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. जी 20 नेता और प्रतिनिधि दिल्ली के प्रगति मैदान में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पहुंचे.
जी20 लाइव अपडेटः सऊदी अरब के प्रिंस पहुंचे दिल्ली
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.
जी20 शिखर सम्मेलनः पीएम मोदी पहुंचे भारत मंडपम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम पहुंच चुके हैं. थोड़ी देर में पीएम मोदी औपचारिक तौर पर जी20 शिखर सम्मेलन का आगाज करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी अन्य राष्ट्र प्रमुखों के साथ बैठक करेंगे.
जी20 समिटः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर जी20 शिखर सम्मेलन के मेहमानों का किया स्वागत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, ‘नई दिल्ली में 18वें जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले जी20 देशों के सभी प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत है. भारत की G20 प्रेसीडेंसी थीम, ‘वसुधैव कुटुंबकम – एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’, टिकाऊ, समावेशी और मानव-केंद्रित विकास के लिए एक वैश्विक रोडमैप है. मैं जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों को इस दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में उनके प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं.’
भारत मंडपम के G 20 प्रदर्शनी में पिथोरा कला जनजातीय पेंटिंग का प्रदर्शन







