कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के स्थापना दिवस सह हीरक जयंती समारोह के अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार देश को दिशा देने वाला राज्य रहा है। बौद्धिक स्तर हो या श्रम के स्तर पर बिहारियों ने देश को आगे बढाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। १०.६४ जीडीपी बिहार के विकास का पैमाना है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई‚ बेरोजगारी और साम्प्रदायिकतादेश की सबसे बडी समस्या है। लेकिन केंद्र सरकार इस पर बात नहीं करती। जबकि बिहार में १.७५ लाख शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया के तहत परीक्षा ले ली गई है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में में ढाई लाख से अधिक पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि हम आम रोजगार की बात करते हैं। विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि सभी को शिक्षा का समान अधिकार मिलना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रोफेसर जीत प्रसाद राय ने कॉलेज के विकास और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर खान एवं भूतत्व तत्व मंत्री रामानंद यादव एवं शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर उपस्थित थे। इस मौके पर महाविद्यालय की पत्रिका विमर्श तथा तीन पुस्तकों द इनवारड आई पाटलिपुत्रा जर्नल ऑफ इंग्लिश स्टडीज‚ साइबर लिटरेचर और अश्वनी राज की पुस्तक हिस्ट्री ऑफ योरप का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी‚ एनएसएस‚ डिबेटिंग सोसाइटी और कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को मेमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन प्रो. श्रीकांत सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कुमार चंद्रीप ने किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के सचिव प्रो. एके भास्कर‚ प्रो. उमेश प्रसाद‚ प्रो. प्रवीण कुमार‚ प्रो. मनोज कुमार‚ प्रो. जय प्रकाश‚ प्रो. जेपी गटकर‚ प्रो. अनिल कुमार‚ प्रो. कीर्ति‚ डॉ. राजीव‚ डॉ. स्मिता शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार‚ संजीव तिवारी‚ मुन्ना कुमार‚ नीतीश कुमार व रोशन कुमार समेत बडी संख्या में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र–छात्राएं मौजूद थे।







