नई शिक्षा नीति २०२० को लागू कर केंद्र सरकार ने गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का प्लान तैयार किया है। शिक्षा‚ स्वास्थ्य व रोजगार देश के सरकार की जिम्मेदारी है‚ लेकिन मौजूदा सरकार इस जिम्मेदारी के प्रति गंभीर नहीं है। ये बातें माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रजनीकांत कुमार यादव ने कहीं।
२२ से २४ जुलाई तक मुजफ्फरपुर में हुए एआईएसएफ के ३३वें राज्य सम्मेलन में राज्य भर से चुने २५० प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ६५ सदस्यीय राज्य परिषद‚ ३१ सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी एवं ०९ सदस्यीय राज्य सचिव मंडल का गठन हुआ। इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से रजनीकांत यादव प्रदेश अध्यक्ष‚ अमीन हमजा राज्य सचिव‚ राकेश कुमार‚ सुधीर यादव एवं शरद सिंह राज्य संयुक्त सचिव‚ पुष्पेंद्र शुक्ला‚ मोहित पासवान एवं बब्लू राज संगठन के राज्य उपाध्यक्ष चुने गये। सुशील उमाराज को राज्य सचिव मंडल का आमंत्रित सदस्य चुना गया। एआईएसएफ की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि हमारा संगठन पूरे बिहार में शिक्षा बचाने की लडाई लडेगी। एआईएसएफ ने देश के अंदर समान शिक्षा प्रणाली लागू करने‚ बिहार शिक्षक नियमावली को रद् करने‚ नई शिक्षा नीति वापस लेने‚ बिहार के सभी जिलों में विवि खोलने‚ राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने‚ बिहार क्लीनिक एक्ट लागू करने‚ केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा कानून को धरातल पर लागू करने समेत कई छात्रहित की लडाई को तेज करने का संकल्प ३३वां बिहार राज्य सम्मेलन में लिया है। उन्होंने कहा कि ३० और ३१ जुलाई को मणिपुर हिंसा के खिलाफ पूरे बिहार में एआईएसएफ राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस मनायेगा। प्रेस वार्ता में संगठन के राज्य उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला‚ बब्लू राज‚ मोहित पासवान‚ राज्य संयुक्त सचिव राकेश कुमार व सुधीर कुमार उपस्थित थे।