2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कुछ महीने का अभी वक्त है. सबसे अधिक नजरें बिहार पर टिकी हैं क्योंकि यहां अलग तरह की राजनीति हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता मुहिम शुरू की और पहली बैठक पटना में ही हुई. लगातार रणनीति बनाई जा रही है कि कैसे 2024 में बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बाहर किया जाए. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आज लोकसभा का चुनाव हो जाए तो बिहार में नतीजे क्या होंगे? किसके पाले में कितनी सीटें जाएंगी? सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है.
सर्वे के अनुसार 2019 के मुकाबले बीजेपी को बिहार में भारी नुकसान होता दिख रहा है. बीजेपी को 20 सीटें, जेडीयू को 7, आरजेडी को 7 और कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं. एलजेपी (R) को 2 सीट, आरएलजेपी को एक सीट और हम को एक सीट मिल सकती है. यानी 24 सीटें एनडीए को जबकि 16 सीटें महागठबंधन को जाती दिख रही हैं.
क्षेत्र के आधार पर समझें सीटों का समीकरण
सर्वे के अनुसार क्षेत्र के आधार पर सीटों को समझें तो नॉर्थ बिहार में 12 सीटें हैं. यहां से 8 सीटें एनडीए को तो वहीं महागठबंधन को 4 सीटें मिलती दिख रही हैं. मिथिलांचल में 9 सीटें हैं. यहां से 6 एनडीए को तो 3 महागठबंधन के खाते में जाती दिख रही है. सीमांचल में 3 एनडीए तो 4 महागठबंधन के पाले में जाता दिख रहा है. बता दें कि सीमांचल में अल्पसंख्यक वोट ज्यादा है. इसके अलावा भोजपुर में एनडीए को 7 सीटें तो महागठबंधन को 5 सीट मिल रही है.
सर्वे से समझें किसे कितना प्रतिशत मिल रहा वोट
बीजेपी- 34%
जेडीयू- 19%
आरजेडी- 18%
कांग्रेस- 08%
एलजेपी- 06%
अन्य- 15%
बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. बिहार में राजनीति भी अभी अलग चल रही है. बिहार में 2019 में बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था. 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार ये दोनों अलग हो गए हैं.
2019 में लोकसभा चुनाव के नतीजे एक नजर में देखें
जेडीयू को 16 सीट मिली थी.
बीजेपी को 17 सीट मिली थी.
लोजपा को 6 सीट मिली थी.
कांग्रेस को 01 सीट मिली थी.