केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की रैली को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. इस कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. वहीं, बीजेपी (BJP) इसको लेकर काफी एक्टिव दिख रही है. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बिहार बीजेपी ने काफी तैयारी भी की है. अमित शाह लखीसराय में रैली को संबोधित करने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने उनका स्वागत किया. इसके अलवा पटना एयरपोर्ट पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का जोरदार स्वागत किया .
रैली से पहले बीजेपी के तमाम दिग्गज पहुंचे लखीसराय
अमित शाह लखीसराय की रैली में लोगों को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. अमित शाह रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुई प्रगति के बारे में बताए जाने की संभावना है. वहीं, लखीसराय में अमित शाह के संबोधन से पहले बीजेपी के तमाम दिग्गज पहुंचे हुए हैं. इसके साथ ही लोगों को मंच से संबोधित कर रह हैं.
LIVE….
बिहार में हो रही झमाझम बारिश के बीच अमित शाह पटना एयरपोर्ट से लखीसराय रवाना हो गए हैं। इससे पहले शाह के बिहार आगमन पर पटना एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी उनका स्वागत किया। वहीं, लखीसराय में गांधी मैदान में बने मंच पर भाजपा के दिग्गज नेता जनता को संबोधित कर रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी मंच पर हैं।
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम से पहले लखीसराय में जमकर बारिश हुई है। लखीसराय के गांधी मैदान में सभास्थल पर लोग किसी तरह पंडाल के नीचे बारिश से बचते हुए नजर आ रहे थे। गृह मंत्री अमित शाह तय समय के अनुसार थोड़ी देर से लखीसराय पहुंच रहे हैं। वहीं इस बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी। हालांकि, फिलहाल बारिश बंद हैं। जिसके बाद लोग पंडाल तक आना शुरू कर चुके हैं।
देश के यशस्वी गृह और सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी का पटना एयरपोर्ट पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री @SMCHOUOfficial जी ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर बिहार की पुण्य धरा पर स्वागत एवं अभिनंदन किया।#BiharWelcomesAmitShah pic.twitter.com/vE22xmZHS3
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) June 29, 2023