मुजफ्फरनगर. भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर लगे यौन शोषण के मामले में खाप पंचायत खुलकर सामने आ गई है. गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम में सर्व खाप पंचायत बुलाई गई है. 12 साल बाद यह पहला मौका है जब सर्वखाप पंचायत बुलाई गई है. आज होने वाली पंचायत में यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के खाप चौधरियों को बुलाया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे खाप चौधरियों की बैठक शुरू होगी। इस बैठक में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
आज होने वेआली महापंचायत में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस बैठक में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, प्रवक्ता राकेश टिकैत और गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह भी मौजूद रहेंगे. महापंचायत से पहले नरेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर जो हुआ वह ठीक नहीं था. सरकार को समझना चाहिए कि पहलवान भी देश की बेटियां हैं. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. सोरम में आज होने वाली महापंचायत में विवाद का हल निकालने के लिए फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि 28 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हटा दिया था. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी पहलवानों में जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. इसके बाद पहलवानों ने अपना मैडल गंगा में बहाने का ऐलान कर दिया. पहलवान अपना मैडल लेकर हरिद्वार पहुंच गए. लेकिन नरेश टिकैत ने उन्हें ऐसा करने से रोका और कहा कि महापंचायत में इस पर फैसला लिया जाएगा. जिसके बाद आज महापंचायत बुलाई गई है.