सुपरस्टार सिंगर अरिजीत सिंह के नए प्लेबैक गानों से दूरी बनाने के ऐलान ने भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. मंगलवार शाम सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट साझा करते हुए अरिजीत ने साफ किया कि वह अब प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं करेंगे. इस घोषणा के बाद फैंस ही नहीं, बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार भी हैरान और भावुक नजर आए. सोशल मीडिया पर अरिजीत की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में सेलेब्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, जहां कई संगीतकारों और गायकों ने इस फैसले को स्वीकार करना मुश्किल बताया. रैपर बादशाह ने अरिजीत की अहमियत और उनकी विरासत को महज तीन शब्दों में बयां करते हुए लिखा- ‘सदियों में एक.’ सिर्फ बादशाह ही नहीं कई सितारों ने रिएक्ट किया.
स्टारडम के बाद भी नहीं बदले अरिजीत सिंह: चिन्मयी
प्लेबैक सिंगिंग से अरिजीत सिंह के संन्यास की सिंगर चिन्मयी श्रीपादा ने भी प्रतिक्रिया दी है. चिन्मयी, जिन्होंने अरिजीत के साथ मस्त मगन और सूइयां सी जैसे गाने किए हैं. उन्होंने एक्स पर उनके साथ काम करने के दिनों को याद किया. उन्होंने लिखा कि जब उन्होंने पहली बार अरिजीत के साथ रिकॉर्डिंग की थी, तब तुम ही हो रिलीज भी नहीं हुआ था. इसके बावजूद अरिजीत बेहद सरल और जमीन से जुड़े हुए थे. बाद में जब वह इंडस्ट्री के सबसे डिमांडिंग सिंगर बन गए, तब भी उनमें कोई बदलाव नहीं आया.
अली गोनी बोले- ‘नहीं ब्रो, प्लीज नहीं…’
टेलीविजन एक्टर अली गोनी ने भी अरिजीत सिंह के फैसले पर फैंस की भावनाओं को दोहराते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बेहद सादगी लेकिन गहरी भावना के साथ लिखा- ‘नहीं यार, प्लीज नहीं…’
प्रोड्यूसर और डायरेक्टर जेडी मजेठिया ने अरिजीत सिंह के ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट की भाषा को लेकर चिंता जताई. उन्होंने लिखा कि कृपया इस पोस्ट को दोबारा लिखें या साफ तौर पर स्पष्ट करें, क्योंकि ‘कॉलिंग इट ऑफ’ का मतलब आमतौर पर यही समझा जाता है कि आप अब गाना ही नहीं गाएंगे. यह पढ़ने में चौंकाने वाला और हार्टब्रेकिंग है.’
यशराज मुखाटे ने दी प्रतिक्रिया, इंडी म्यूजिक के नए दौर के संकेत
अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से हटने के फैसले पर म्यूजिक इंडस्ट्री से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. म्यूजिशियन और वायरल कंटेंट क्रिएटर यशराज मुखाटे ने भी इस खबर पर अपनी राय रखी. अरिजीत की पोस्ट पर कमेंट करते हुए यशराज ने लिखा, ‘लगता है अब हमें कुछ पागलपन भरा, जबरदस्त इंडी म्यूजिक सुनने को मिलने वाला है! यशराज के इस बयान को अरिजीत के करियर के नए अध्याय की ओर इशारा माना जा रहा है.
अरिजीत सिंह के फैसले से टूटे अमाल मलिक, ‘तुम्हारे बिना फिल्मी संगीत पहले जैसा नहीं रहेगा’
अरिजीत सिंह के साथ कई सुपरहिट गानों पर काम कर चुके सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक ने इस फैसले पर एक भावुक संदेश लिखा. उन्होंने इसे 2026 का पहला हार्ट ब्रेकिंग बताया है. उन्होंने कहा, ‘यह सुनकर मैं पूरी तरह टूट-सा गया हूं… मुझे समझ नहीं आ रहा, लेकिन मैं तुम्हारे फैसले का सम्मान करता हूं. बस इतना जान लो कि मैं था, हूं और हमेशा अरिजीत सिंह का फैन रहूंगा.’ अमाल ने आगे लिखा, ‘अगर यही सच है, तो इसमें कोई शक नहीं कि तुम्हारे बिना फिल्मी संगीत पहले जैसा नहीं रहेगा, मेरे भाई. तुम्हारे दौर में जन्म लेने के लिए आभारी हूं.’







