राहुल गांधी 6 दिन के अमेरिका दौरे पर गए हुए हैं। इस दौरान कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस यूएसए’ के एक प्रोग्राम को संबोधित किया। जब वे स्पीच दे रहे थे, इसी दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने भारत, कांग्रेस और इंदिरा गांधी के विरोध में नारे लगा दिए। साथ ही खालिस्तान के झंडे भी लहराए। इस पर राहुल गांधी ने ‘मोहब्बत की दुकान’ कहकर उनकी ओर देखा। बाद में इन खालिस्तानी झंडा दिखाने वाले लोगों को पुलिस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
राहुल ने स्पीच में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी तो भगवान को भी दुनिया चलाना सिखा देंगे, भगवान भी चौंक जाएंगे कि ये मैंने क्या बना दिया।’वे स्पीच दे ही रहे थे कि तभी खालिस्तानी समर्थकों ने नारेबाजी कर दी और खालिस्तान के झंडे लहराए और हंगामा कर दिया। इसके बाद राहुल ने भाषण रोक दिया। बार-बार मोहब्बत की दुकान, मोहब्बत की दुकान… इस तरह कहते रहे।
उन्हें पता था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के कैलिफोर्निया में हैं. जहां वे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी ने बुधवार (31 मई) को सिलिकॉन वैली में स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बातचीत की. इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर पेगासस का जिक्र किया और कहा कि उन्हें पता था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है.
राहुल गांधी सनीवेल में स्थित ‘प्लग एंड प्ले टेक सेंटर’ में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उद्यमियों से संवाद कर रहे थे. उनके साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा और भारत से राहुल के साथ पहुंचे उनके सहयोगी भी मौजूद थे. इस दौरान राहुल ने कहा, डेटा एक तरह का गोल्ड है और भारत जैसे देशों ने इसकी क्षमता को पहचान लिया है.
फोन टैप किया जा रहा था- राहुल
डेटा की सुरक्षा पर उचित नियमों की जरूरत का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, एक समय था जब उन्हें पता था कि उनका फोन ‘टैप’ किया जा रहा है. इसके बाद राहुल ने अपने आईफोन पर मजाकिया अंदाज में कहा- हैलो ! मिस्टर मोदी.
राहुल गांधी ने आगे कहा, मुझे लगता है कि मेरा आईफोन टैप किया गया. आपको एक राष्ट्र के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में भी डेटा सूचना की गोपनीयता के संबंध में नियम बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, अगर कोई देश तय करता है कि वह आपका फोन ‘टैप’ करना चाहता है, तो इसे कोई रोक नहीं सकता है. यह मेरी समझ है. राहुल ने दावा किया, “अगर देश फोन ‘टैपिंग’ में दिलचस्पी रखता है, तो यह लड़ने लायक लड़ाई नहीं है. मुझे लगता है कि मैं जो कुछ भी काम करता हूं, वह सब कुछ सरकार के सामने है.”

‘स्टार्टअप का ओरिजिन प्लेस’
‘प्लग एंड प्ले’ को स्टार्टअप का ‘ओरिजिन प्लेस’ माना जाता है. इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं संस्थापक सईद अमिदी के अनुसार, ‘प्लग एंड प्ले’ में 50 प्रतिशत से अधिक स्टार्टअप के संस्थापक भारतीय या भारतीय अमेरिकी हैं.
अमिदी और ‘फिक्सनिक्स स्टार्टअप‘’ के संस्थापक शॉन शंकरन के साथ बातचीत के दौरान राहुल ने तकनीक को भारत के दूरदराज गांवों के लोगों से जोड़ने और उसके प्रभावों के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ठयदि आप भारत में किसी भी तकनीक का प्रसार करना चाहते हैं, तो आपके पास एक ऐसी प्रणाली होनी चाहिए जहां शक्ति अपेक्षाकृत विकेंद्रीकृत हो.”
असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी के भाषण पर साधा निशाना
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने अमेरिका में राहुल द्वारा दिए गए भाषण पर खूब सवाल उठाए। AIMIM सुप्रीमो ने कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए 1980 के दशक में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की कथित घटनाओं का जिक्र किया जब कांग्रेस उत्तर प्रदेश और केंद्र में सत्ता में थी। ओवैसी ने दावा किया कि राजनीतिक धर्मनिर्पेक्षता ने देश में मुस्लिमों को बर्बाद कर दिया।
अमेरिका में राहुल गांधी ने ऐसा क्या कह दिया?
राहुल पर बरसते हुए ओवैसी ने कहा कि राजनीतिक धर्मनिर्पेक्षता का इस्तेमाल संसद और विधानसभाओं में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व खत्म करने के लिए किया गया। अमेरिका में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में मुसलमान, ईसाई, दलित और आदिवासी यह महसूस करते हैं कि ‘उन्हें निशाना बनाया जा रहा है’। राहुल के इस बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘यह गलत है। आप से भारतीय मुस्लिमों पर सवाल पूछा गया था, लेकिन आपने कहा कि 1980 के दशक में दलितों और सिखों के साथ भी एक जैसी चीजें घटित हुई थीं।’
‘आपको अशोक गहलोत को सीख देनी चाहिए’
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘आप को बताना चाहिए था कि मुस्लिमों के साथ क्या हो रहा है। उन्हें अशोक गहलोत को सीख देनी चाहिए। राहुल गांधी को यह भी बताना चाहिए था कि राजस्थान में जुनैद और नासिर को कैसे मारा गया। छत्तीसगढ़ में आप की सरकार ने ‘धर्म संसद’ को प्रयोजित किया जहां महात्मा गांधी के साथ दुर्व्यवहार हुआ था।’ बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं और उनके द्वारा वहां की गई कुछ टिप्पणियों की वजह से भारत में सियासी पारा चढ़ा हुआ है।







