नरेंद्र मोदी सरकार की दूसरी पारी के पांचवें साल में प्रवेश करने के साथ ही भाजपा ने चुनावी तैयारी तेज कर दी है। जून की दोपहरी में सरकार-संगठन के चेहरे, पदाधिकारी, कार्यकर्ता घर-घर पहुंच जनता का दरवाजा खटखटाएंगे। नौ साल की मोदी सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाएंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बुधवार को बताया कि 30 जून तक पार्टी महाजनसंपर्क अभियान चलाएगी। इसके तहत हर लोकसभा में जनसंवाद रैली का आयोजन होगा। पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का भी समय मांगा गया है। इनकी भी रैलियां होंगी।
ब्लॉकबस्टर वैल्यू डे- किचन अप्लायंसेज पर भारी छूट पाएं |
पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि 1 से 20 जून तक लोकसभा स्तर पर 7 और विधानसभा स्तर पर चार तरह के कार्यक्रम/अभियान संचालित किए जाएंगे। वहीं, हर पर बूथ पर 21 से 30 जून तक तीन अलग-अलग कार्यक्रम संचालित होंगे। इसमें संपर्क से समर्थन अभियान भी शामिल है। इसके तहत सरकार-संगठन के लोग घरों तक पहुंचकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का पत्रक बांटेंगे। उनसे टॉल फ्री नंबर पर मिस कॉल भी करवाया जाएगा। चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार का 9 वर्ष का कार्यकाल भारत के नवनिर्माण को समर्पित रहा है। आज का भारत विरासत व संस्कृति को संजोते हुए विकास के नए आयाम छूने वाला भारत है। प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, संजय राय, मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रवक्ता अवनीश त्यागी भी मौजूद थे।
अभियानों-कार्यक्रमों की यह है रूपरेखा
लोकसभा स्तर पर
हर लोकसभा में जनसभा, सांसद-विधायक, केंद्रीय मंत्री बनेंगे हिस्सा
केंद्रीय मंत्री, सांसद, प्रभारी मंत्री उपलब्धियों पर करेंगे प्रेसवार्ता
हर लोकसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन व व्यापारी सम्मेलन होंगे
सोशल मीडिया पर सक्रिय व प्रभावी लोगों से संवाद
सांसद, पदाधिकारी विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे
हर लोकसभा में 1000 विशिष्ट लोगों से संपर्क व संवाद
विधानसभा स्तर पर
पूर्व पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, 9 साल के काम पर चर्चा
पार्टी के सातों मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन, सभी वर्गों की भागीदारी की कवायद
हर विधानसभा में लाभार्थी सम्मेलन, योजनाओं का फायदा पाने वालों से संवाद
27 हजार से अधिक शक्ति केंद्रों पर 21 जून को योग दिवस का आयोजन
बूथ स्तर पर
21 से 30 जून तक मंत्री, सांसद, विधायक, कार्यकर्ता बूथवार घर-घर संपर्क करेंगे
23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाएंगे
25 जून को मोदी की ‘मन’ की बात पर हर बूथ पर कार्यक्रम
बिहार की राजनीति में जून की तपती दोपहरी इस दफे सियासत की गर्मी भी दिखाने वाली है। नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए कमर कस के जुटे हुए हैं। 12 जून को कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी दल पटना पहुंचेंगे और विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे। इसको लेकर कांग्रेस से सहमति भी आ गई है। ममता बनर्जी के आने की भी पूरी उम्मीद है। ऐसे में विपक्षियों के इस दांव का बीजेपी जवाब न दे ऐसा कैसे हो सकता है। जाहिर है कि बीजेपी ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। बीजेपी बिहार से ही विपक्षियों के इस शंखनाद का जवाब देने जा रही है।
विपक्षी एकता पर बिहार में ही हमला बोलेंगे मोदी
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को इसके बारे में सबकुछ साफ कर दिया। सम्राट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए जून में बिहार दौरे की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी तारीख की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, यह दौरा राज्यव्यापी महासंपर्क अभियान के दौरान होगा जो बुधवार को शुरू हुआ है और 30 जून को समाप्त होगा। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हाल ही में कहा गया है, हमने प्रधानमंत्री से महासंपर्क अभियान के दौरान बिहार का दौरा करने का आग्रह किया था। हमें सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। तारीख तय होने के बाद हम आगे की जानकारी साझा करेंगे।’
बिहार के मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि भाजपा का विरोध करने वाली अधिकतर पार्टियों के इस बेहद अहम बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है। वहीं इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के कई अन्य शीर्ष नेता शामिल होंगे। अहम बैठक से पहले कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि खड़गे, पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल के अलावा कुछ और नेता बैठक में शामिल होंगे। सूत्र ने कहा कि पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी के भी 11 जून तक अमेरिका की यात्रा से लौटने पर बैठक में शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा लेफ्ट, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन के भी बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है।
राउत ने पत्रकारों से कहा, ‘सभी समान विचारधारा वाली पार्टियां एक साथ आ रही हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी अगुवाई कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे पटना में इस बैठक में हिस्सा लेंगे।’