गया में बीते दिनों सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव ने खुलेआम मंच से एक महिला नेत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। संबंधित टिप्पणी का वीडियो में भी तेजी से वायरल हुआ था। वीडियो के वायरल होने के चार दिनों बाद जिला परिषद सदस्य बेलागंज सह प्रदेश सचिव जदयू महिला प्रकोष्ठ अब खुल कर सामने आई है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। उस वीडियो में वह खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से सुरेंद्र यादव को मंत्री पद से हटाए जाने की मांग कर रही हैं। यही नहीं उनका कहना है कि मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा एक महिला नेत्री के ऊपर जब इस तरह की अभद्र टिप्पणी की जा रही है तो वह आम महिला के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे।
अब वीडियो जारी कर साधा निशाना
यही नहीं इस वीडियो के जारी किए जाने के दो दिन पहले उनके भैसुर दीपू सिंह द्वारा भी एक वीडियो जारी किया गया था। उसमें उन्होंने सुरेंद्र यादव पर निशाना साधा है। इस अपमान का बदला लेंगे। होश में आ जाइए। अपमान का बदला कानून से लेंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों सुरेंद्र यादव ने फतेहपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम के दौरान बगैर नाम लिए महिला नेत्री पर खुलेआम अभद्र टिप्पणी की थी। चुनाव जीतने के बाद से गायब हो गई हैं।
वहीं सूत्रों का कहना है कि महिला नेत्री व उनका परिवार सुरेंद्र यादव के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की तैयारी में जुट गया है। वे लगातार इन दिनों पटना हाईकोर्ट के वकीलों के संपर्क में हैं। यही नहीं सुरेंद्र यादव की इस टिप्पणी से राजपूत समाज में रोष है। बीते मंगलवार को महाराणा प्रताप विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विभिन्न दलों के नेताओं ने इस मामले में खुलेमंच से कहा कि समय आने पर समाज जवाब देगा।