बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है. राज्य में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, गर्मी के कारण अगलगी की घटना भी बढ़ते जा रही है. ताजा मामला पटना से हैं. जहां सुबह सुबह एक तेल के गोदाम में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि दूर से ही इसकी लपटें दिखाई दे रही थी. मामला की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची
दरअसल पटना सिटी के मंगल तालाब के पास तेल की गोदाम है. जिसमें अचानक सुबह सुबह आग लग गई. जब लोगों ने आग की लपटें देखी तो सहम गए क्योंकि गोदाम के बगल में ही कई घरे हैं. मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाना मुश्किल हो पा रहा था. घंटों बाद आग पर काबू पाया गया.
गोदाम में कोई भी कर्मी नहीं था मौजूद
हालांकि की गनीमत रही कि जब ये घटना हुई तो उस वक्त गोदाम में कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था. जिससे कोई भी हताहत नहीं हुई, लेकिन आग ने कई घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. रिफाइंड तेल के गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी थी.