संसद के ठप पड़े पांच दिन हो गए हैं । आज भी दोनों तरफ से नारे लगे, हंगामा हुआ और दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार तक स्थगित कर दी गई । बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरु हुआ था, और तब से लेकर अब तक कोई कामकाज नहीं हो सका है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ब्रिटेन में भारतीय लोकतंत्र पर दिए अपने बयान को लेकर संसद में बोलने का वादा किया था । बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर जाकर भारत का अपमान किया है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। विपक्ष अडानी मुद्दे को लेकर संयुक्त संसदीय जांच की मांग पर अड़ा हुआ है। राहुल गांधी ने कल कहा था कि ‘ यह लोकतंत्र की परीक्षा होगी कि क्या मुझे चार मंत्रियों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देने की अनुमति दी जाती है या मुझे चुप रहने के लिए कहा जाता है। मेरे इर्द-गिर्द तमाशा खड़ा करना ध्यान भटकाने की रणनीति है। सरकार पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के बीच संबंधों के सवाल का जवाब नहीं देना चाहती है।’
राहुल गांधी पिछले 9 साल से अंबानी और अडानी को लेकर आरोप लगाते रहे हैं। राहुल आज भी वही बातें दोहराते हैं। इसलिए उनसे यह उम्मीद करना तो बेकार है कि उन्होंने लंदन में भारत के लोकतंत्र को लेकर जो सवाल उठाए, उसके लिए माफी मांगेंगे। जब मीडियाकर्मियों ने राहुल से लंदन वाले बयान पर पूछा तो उन्होंने कहा कि इस पर वो संसद में बोलेंगे क्योंकि ये सवाल संसद में उठाए गए हैं। लेकिन राहुल भूल गए कि बीजेपी ने यह सवाल संसद के बाहर भी उठाए हैं। इसलिए यह तो तय है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे।