कहावत है‚ एक मिनट देरी से पहुंचने से बेहतर है‚ एक घंटा पहले पहुंचना। मगर इन गूढ़ बातों से नेताओं का लगता है कोई लेना–देना नहीं है। अगर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई समय के महत्व को जानते–समझते तो वह ऐसी गलती नहीं करते‚ जो उन्होंने मंगलवार को की। दरअसल‚ बोम्मई को कर्नाटक लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) के एक कार्यक्रम में स्वीड़न के महान टेनिस खिलाड़़ी ब्योन बोर्ग को सम्मानित करना था। कार्यक्रम ९.३० बजे का था‚ किंतु मुख्यमंत्री महोदय वहां ११.१५ पर पहुंचे। ठीक पौने दो घंटे विलंब से। मुख्यमंत्री की इस ‘समयबद्धता’ और ‘अनुशासन’ से दुखी होकर बोर्ग सम्मान समारोह छोड़़कर चले गए। स्वाभाविक तौर पर उन्होंने अपमानित महसूस किया होगा। क्या बोम्मई अपनी इस दृष्टता के लिए माफी मांगेंगेॽ शायद नहीं। क्या बोम्मई के इस आचरण से निःसंदेह देश की छवि पर असर पड़़ा। भारतीय राजनेताओं को लेकर भी बोर्ग के मन में गलत विचार आए होंगे। कम–से–कम बोम्मई को यह समझना चाहिए था कि उनके लिए समय पर आयोजन स्थल पर पहुंचना क्यों जरूरी हैॽ अपने इस व्यवहार से बोम्मई ने देश के समस्त नेताओं को अनुशासनहीन बना दिया। ऐसा नहीं होना चाहिए था। मजे की बात यह है कि बोम्मई ने देरी से आने के बाद वीआईपी एरिया में करीब १५–२० मिनट बैठकर मैच का मजा लिया‚ जबकि स्टेडि़यम के दूसरे छोर पर ब्योन बोर्ग ने भी पत्नी संग मैच देखा। बोम्मई उस दौरान बोर्ग के पास चले जाते तो उनकी प्रशंसा ही होती‚ किंतु उन्होंने मौका भी गंवा दिया। बोर्ग इस दौरे और यहां के बर्ताव को जीवन भर याद रखेंगे। यह देश की इज्जत का मसला था। मुख्यमंत्री को इस बात की गंभीरता को समझना चाहिए था। फर्ज कीजिए कि भारत का कोई राजनेता विदेश में इसी तरह के दुराचरण का शिकार बन जाए तो क्या होगाॽ कहते हैं‚ वक्त सबसे बड़ा सलाहकार और शिक्षक होता है। इसकी कद्र जिसने नहीं की‚ यह उसकी इज्जत नहीं करता। कुछ ऐसा ही हुआ था सुपर स्टार राजेश खन्ना उर्फ काका के साथ। काका फिल्म इंड़स्ट्री में अपनी लेटलतीफी के लिए कुख्यात थे। एक बार ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म की शूटिंग थी‚ काका घंटों बाद सेट पर पहुंचे। ऋषिकेश मुखर्जी ने उनके आते ही पैकअप की घोषणा कर दी। सेट पर मौजूद हर कोई हैरान। यहां तक कि काका के चेहरे का रंग भी फीका पड़़ गया‚ मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
समृद्धि यात्रा में आज दरभंगा दौरे पर सीएम नीतीश, 145 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा के तहत आज वे दरभंगा पहुंचेंगे, जहां 105 करोड़ की 50 योजनाओं का शिलान्यास...







