देश की युवा आबादी को नशे की गिरफ्त में झोंकने की भारत विरोधी शक्तियों की चाल अब सफल नहीं होगी। केंद्र सरकार अब मादक पदार्थों के कारोबार को अक्षम्य अपराध की श्रेणी में रखने की तैयारी में है। अब मादक पदार्थों का कारोबार किसी भी सूरत में क्षम्य नहीं होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोक सभा को आश्वस्त किया है कि नशीली दवाओं के कारोबार और इससे होने वाली कमाई के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है और अगले दो साल में यह धंधा करने वाला कितना भी बड़़ा आदमी हो‚ सलाखों के पीछे होगा। यह लड़़ाई हम सभी की है और इसके वांछित परिणामों के लिए इस लड़़ाई को केंद्र और राज्य सहित सभी को मिलकर लड़़ना होगा।’ मौत का कारोबार करने वाले लोगों को सख्त कार्रवाई करके कानून के शिकंजे में लाना ही होगा। सीमा सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र पर विपक्ष की चिंताओं को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि एजेंसियां निहत्थी नहीं बैठ सकतीं‚ उन्हें और अधिकार देने होंगे। मादक पदार्थों के खिलाफ सरकार द्वारा उठाये गये कदम पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए शाह ने कहा‚ इस अपराध की कोई सीमा नहीं है। कोई भी कहीं से बैठकर मादक पदार्थ भेज देता है और इसमें हमारे बच्चे फंसते हैं एवं नस्लें बर्बाद होती हैं। सहयोग (कॉओपरेशन)‚ समन्वय (कॉर्डि़नेशन) और गठजोड़़ (कोलेबरेशन) के त्रिसूत्री सिद्धांत के आधार पर काम हो रहा है और जब तक ऐसा नहीं होगा.यह लड़़ाई जीतना संभव नहीं होगा। मादक पदार्थों के कारोबार से मुनाफे का इस्तेमाल आतंकवाद के वित्त पोषण में होने की खबर है तथा इस ड़र्टी मनी का इस्तेमाल अर्थ तंत्र को भी खोखला करता है। नशे का सेवन करने वालों को पीडि़़त मानने और उनके प्रति सहानुभूति रखते हुए उनकी नशामुक्ति के प्रयास होने चाहिए। इस अभिशाप के खिलाफ राज्यों और केंद्र की संयुक्त लड़़ाई की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्यों के सहयोग से जांच दोगुनी हुई है। गुजरात के एक बंदरगाह पर मादक पदार्थों की बड़़ी खेप पकड़़े जाने और इस पर कांग्रेस समेत अन्य दलों की आलोचनाओं पर उन्होंने कहा कि यह सीमाशुल्क विभाग की मेहनत से ही पकड़़ी गयी। नशीला पदार्थ पकड़़े जाने का मतलब यह नहीं कि किसी राज्य में इसका दुरुपयोग हो रहा है‚ अपितु मानें कि वहां कड़़ी कार्रवाई होती है।
पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर पर आतंकी साजिशों में शामिल होने का आरोप…………..
पिछले छह सालों में भारत पर हुए बड़े आतंकी हमलों के पीछे एक ही शख्स का नाम बार-बार उभरकर सामने...