मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर शुक्रवार को जदयू की उच्चस्तरीय बैठक हुई‚ जिसमें राज्यसभा की पांच सीटों पर १० जून को होने वाले चुनाव पर चर्चा हुई। बैठक में राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार तय करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है। मौजूदा विधानसभा सदस्यों की संख्या के अनुसार‚ जदयू को एक सीट मिलनी तय है। जदयू सांसद व केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। मंत्री बने रहने के लिए उन्हें फिर से राज्यसभा जाना होगा। मुख्यमंत्री आवास से निकलने के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि बैठक में सिर्फ राज्यसभा चुनाव पर ही चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने सभी से राय जानी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही फैसला लेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दल से जुडे मंत्रियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सीएम आवास बुलाया था। इसके बाद अचानक दल के सभी विधायकों को भी सीएम हाउस बुला लिया‚ जो विधायक फील्ड में थे उन्हें भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचने को कहा गया था। 20 के करीब विधायक सीएम आवास पहुंचे भी। सीएम आवास में आयोजित बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह‚ प्रदेश अध्यक्ष समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक के बाद बाहर निकले मंत्री जमा खान ने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे सर्वमान्य नेता है। और वह जो भी फैसला लेंगे सभी को मंजूर होगा।
इसके अलावा पार्टी के अन्य विधायकों ने भी यही बात कही। हालांकि विधायकों ने यह भी कहा है कि ऐसे किसी एजेंडे पर सीधे–सीधे चर्चा नहीं हुई नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और उन्होंने बातचीत करने के लिए बुलाया था। मुलाकात के दौरान हमने यह समर्थन दिया कि नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे वह सर्वमान्य होगा।
बिहार की सियासत अचानक से शुक्रवार की सुबह से ही गर्मा गई जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सुबह सुबह CBI की टीम ने रेड डाली. जैसे ही ये ख़बर सार्वजनिक हुई बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है. रेड पर तमाम राजनीतिक पार्टियों की अलग-अलग राय सामने आ रही है. लेकिन, इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास एक अने मार्ग में शाम को बैठक बुला ली है. अचानक JDU कोटा के तमाम मंत्रियों के साथ-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष को भी बुलावा भेज बैठक में शामिल होने का निर्देश दे दिया गया है.
बैठक किसलिए हो रही है, या नीतीश कुमार ने मंत्रियों को क्यों बुलाया है इस बारे में अधिकांश मंत्रियों को जानकरी नहीं है. एक मंत्री बातचीत में बताया की बुलावा तो आया है, लेकिन किसलिए बैठक हो रही है इस बारे में जानकारी नहीं मिली है. लेकिन, राज्य सभा उम्मीदवार को लेकर बैठक में चर्चा होगी और उम्मीदवार को लेकर एक राय बनाने की कोशिश की जाएगी, ताकि उम्मीदवार को लेकर कोई विवाद पार्टी में न हो.
केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह के उम्मीदवारी को लेकर जो संशय बना हुआ है संभवत: इसे दूर करने के प्रयास के तौर पर इसे देखा जा रहा है. इस बीच ये बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वहीं ख़बर ये भी है कि शुक्रवार की सुबह राबड़ी देवी के आवास पर हुई CBI रेड और उसके बाद बिहार के सियासत पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी चर्चा होने की संभावना है.
इसकी वजह भी बताई जा रही है क्योंकि रेड के बाद राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर राज़द और जदयू की नज़दीकियों से भी भाजपा परेशान है. कहीं CBI की छापेमारी नीतीश कुमार को चेतावनी तो नहीं है. बहरहाल बैठक के बाद क्या कुछ निकलता है ये देखना दिलचस्प होगा.