हम (सेक्युलर) की ओर से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित गरीब चेतना सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं पर्वतपुत्र दशरथ मांझी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत दीप प्रज्वलित कर किया। मांझी ने बिहार के कोने–कोने से आये जनसमूह को साक्षी मानकर दो बडी घोषणा की जिसमें उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन के नाम की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में की और कहा कि मैं पार्टी के संरक्षक के रूप में काम करूंगा। जीतन राम मांझी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम पार्टी को छोडकर जा रहे हैं। जब तक कि मेरे शरीर में प्राण रहेगा तब तक हम पार्टी के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम संरक्षक के रूप में पार्टी के साथ जुडे रहेंगे। गरीब चेतना सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध ने भी कहा है कि शिक्षित बनो। बाबा साहेब ने भी यही बात की। उन्होंने कहा कि गरीब‚ दलित‚ पिछडा का बेटा सरकारी स्कूल में पढता है। लेकिन क्या सरकारी विद्यालय में सुविधायें हैं। जब मैं कहता हूं तो लोगों को दुख लगेगा। स्कूलों में कम्प्यूटर है‚पर पढाने वाला नहीं। उन्होंने राज्य और देश में सरकारी शिक्षा की बदहाल स्थिति पर चिंता जाहिर की। बोचहां उप चुनाव पर प्रतिक्रिया में मांझी ने कहा कि भाजपा ने बोचहां में बडी गलती की है। निश्चित रूप से ये भाजपा की बहुत बडी गलती है। वो एनडीए की सीट थी और एनडीए को ही मिलनी चाहिए थी। मुसाफिर पासवान की सीट थी। उन्होंने वहां से चुनाव जीता था। एनडीए के हिस्सा थे तो उन्हीं के पुत्र को सीट मिलनी चाहिए थी एनडीए से। इसके बावजूद एनड़ीए गठबंधन मजबूत है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सुमन ने सभी प्रतिनिधियों का तहेदिल से स्वागत करते हुए कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) हर गांव‚ हर कस्बे तक संगठन के मामले में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ चुका है। इस मौके पर कला संस्कृति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव बलमा बिहारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें रुचि सिंह‚ नंद बिहारी‚ संतोष सागर‚ बबी गोस्वामी‚ सीता यादव‚ देवराज मुन्ना एवं साथी कलाकारों ने प्रस्तुति दी। मंच संचालन बिहार प्रदेश प्रभारी दीपक ज्योति श्याम‚ सुंदर शरण एवं धन्यवाद ज्ञापन रजनीश कुमार के द्वारा किया गया। गरीब चेतना सम्मेलन को संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जेपी वर्मा‚ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव‚ पूर्व मंत्री विधायक डॉ. अनिल कुमार‚ राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. दानिश रिजवान‚ विधायिका ज्योति मांझी‚ प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रफुल्ल मांझी‚ बीएल वैश्यन्त्री आदि हम पार्टी नेताओं ने संबोधित किया।
बिहार चुनाव : एनडीए से बड़ा कुनबा महागठबंधन का पर 5 पार्टियां बिगाड़ेंगी खेल………
अब यह साफ हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा. सरकार की ओर से इस बारे...