मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समाज सुधार अभियान लगातार चल रहा है. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के कारण यह अभियान अब शनिवार और रविवार को संचालित किया जा रहा है. आज मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान मधेपुरा में आयोजित किया गया है. नीतीश कुमार यहां जीविका दीदियों से बात करेंगे और विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.
राज्य में पूर्ण नशाबंदी, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह मुक्ति के लिए मुख्यमंत्री समाज सुधार अभियान यात्रा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री का यह जागरुकता अभियान है. यात्रा में शराबबंदी को लेकर जीविका दीदियों से संवाद भी कर रहे हैं और विकास योजनाओं की मुख्यमंत्री समीक्षा भी कर रहे हैं. मधेपुरा में भी मुख्यमंत्री जीविका दीदियों से संवाद करेंगे और विकास योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे.
इससे पहले शनिवार को समाज सुधार अभियान के तहत पूर्णिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार समाज के सभी तबके के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है. जरूरत इस बात की है कि विकास के साथ-साथ समाज सुधार का अभियान भी निरंतर चलता रहे. विकास के साथ समाज सुधार होगा तो समाज, राज्य और देश आगे बढ़ेगा.