भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul) के बयान पर सियासत गर्म है। बिहार विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) में बुधवार को हंगामे के आसार हैं। विपक्षी दल भाजपा विधायक से माफी मंगवाने पर अड़े हैं। बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सदन में मौजूद रहेंगे। इधर भाजपा विधायक बचौल ने कहा है कि वे अपने बयान पर कायम हैं। माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता। सदन में हंगामा होगा तो देखेंगे।
मुसलमानों को मताधिकार से वंचित करने संबंधी बयान पर बवाल
सलमानों को मताधिकार से वंचित किए जाने से संबंधित भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर बजट पेश करने के दिन विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ हुआ था। कुछ दिन पहले बचौल ने विधानसभा परिसर में इस आशय का बयान दिया था। प्रश्नकाल आरंभ होते ही बचौल के मसले पर भाकपा (माले) के महबूब आलम अपने अन्य विधायकों के साथ, कांग्रेस के शकील अहमद खान तथा एआइएमआइएम के अख्तरुल ईमान तथा राजद के कई विधायक आसन के आगे आकर शोर करने लगे। इस पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी खड़े हुए। उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की सरकार है तब तक किसी के मताधिकार या फिर नागरिकता कोई छीन नहीं सकता।
माफी मंगवाने पर अड़े हैं विपक्षी विधायक
विपक्षी दलों की मांग है कि भाजपा विधायक सदन में माफी मांगें। इसपर बचौल ने कहा है कि माफी मांगने का सवाल ही नहीं है। क्या-क्या बोलता है लोग, हम देशद्राेही पर कुछ बोल दिए तो बहुत बड़ी बात हो गई। ये सब कोई मुद्दा ही नहीं। वे अपने बयान पर कायम हैं। विपक्ष को जो करना है करे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सदन में हंंगामा होगा तो देखा जाएगा। राजद विधायक सुधाकर सिंह ने भाजपा विधायक के बयान को देश बांटने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि विधायक को माफी मांगनी होगी।