बिहार के वैशाली जिले में 6 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. हालांकि अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पायी है. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत बीमारी की वजह से हुई है.
बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां चार लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि इनकी मौत शराब के सेवन से हुई है. हालांकि अभी तक इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की गयी है. पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वैशाली जिले के तिसीऔता थाना क्षेत्र के पदमौल में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत की खबर है. हालांकि पुलिस इस मामले में एक व्यक्ति की मौत की बात बता रही है. सूत्रों की मानें गांव से चार लोग लापता है. वे जीवित हैं या उनके साथ किसी तरह की अनहोनी हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. इस मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है. उसका नाम मनोज सिंह (50) है. महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. अब तक एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. मृतक के घरवालों का बयान रिकॉर्ड किया गया है ताकि अफवाह नहीं फैले. एसडीपीओ का यह भी मानना है कि कुछ लोग जानबूझकर अफवाह फैला है. पुलिस इसकी भी जांच गंभीरता से कर रही है. गांव में पुलिस की एक टुकड़ी को तैनात किया गया है. एक ग्रामीण ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आधे दर्जन के करीब लोगों ने कल देर शाम पार्टी की थी. उस पार्टी में शामिल सभी बीमार हो गए थे. उसमें ज्यादातर लोग अभी भी लापता हैं. ग्रामीणों को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
शराबबंदी तब से अब तक
1अप्रैल 2016 को राज्य में देसी शराब बंद, केवल निगम क्षेत्र में विदेशी शराब की बिक्री
5 अप्रैल 2016 को पूरे राज्य में पूर्ण शराबबंदी होते ही शहरों में भी विदेशी शराब बंद
2 अक्टूबर 2016 को 1915 के आधार पर लागू शराबबंदी के बदले नया कानून
23 जुलाई 2018 को शराबबंदी कानून में सरकार ने पहली बार किए अहम बदलाव
2018 में ये बदलाव हुए
पहली बार पीते हुए पकड़े गए तो तीन महीने की सजा या 50 हजार का जुर्माना
दूसरी बार पकड़े गए तो एक से पांच साल तक की सजा और एक लाख तक जुर्माना
घर में शराब पकड़े जाने पर अब सभी बालिग की बजाय जिम्मेदार ही पकड़े जाएंगे
परिसर जब्ती और सामूहिक जुर्माना हटा, वाहन जब्ती के नए नियम बनाए गए