देश में तेजी से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान के जयपुर में अब दक्षिण अफ्रीका से आए एक परिवार के 9 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका से आए आदर्श नगर में रहने वाले परिवार के सदस्यों में Omicron वैरिएंट पॉजिटिव पाए गए हैं।
देश में तेजी से कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राजस्थान के जयपुर में अब दक्षिण अफ्रीका से आए एक परिवार के 9 लोग ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका से आए आदर्श नगर में रहने वाले परिवार के सदस्यों में Omicron वैरिएंट पॉजिटिव पाए गए हैं। कुल 9 लोगों में Omicron वैरिएंट मिला है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक में पहले ही Omicron वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं।
देश में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 21 मामले सामने आ चुके हैं
देश में अबतक ओमिक्रॉन के कुल 21 मामले सामने आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अबतक कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के 6 लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। दिल्ली-गुजरात में एक-एक और कर्नाटक से 2 मालमे सामने आ चुके हैं।
देश में आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन्स
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बढ़ती चिंता के बीच इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्र के अनुसार, ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल को ‘जोखिम वाले देशों’ की सूची में शामिल किया गया है। गाइडलाइन में बताया गया है कि ‘जोखिम वाले देशों’ से आने वाले यात्रियों को RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य है और उन्हें परिणाम आने के बाद ही हवाई अड्डे से जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा अन्य देशों से आने वाले दो प्रतिशत यात्रियों की जांच की जाएगी और इस जांच के लिए किसी भी यात्री के नमूने लिए जा सकते हैं।
भारत में जनवरी-फरवरी के बीच आएगी कोरोना की तीसरी लहर- अध्ययन
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कारण तीसरी लहर आने की संभावना से अब इनकार नहीं किया जा सकता है। ओमिक्रॉन का प्रभाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक वृहद रूप से दिखाई दे सकता है। आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने नए अध्ययन में दावा किया है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में ओमिक्रॉन का पीक होगा। हालांकि, तीसरी लहर, दूसरी लहर की तुलना में कम घातक होगी। अध्ययन के मुताबिक, तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह घातक नहीं होगी। प्रो. अग्रवाल ने अपने गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर यह निष्कर्ष निकाले हैं। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron variant) भारत में अब तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है।
ओमीक्रॉन का खतरा अब दिल्ली तक पहुंच चुका है. राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी ओमीक्रॉन (Omicron) का पहला मरीज मिला है. इस बात की पुष्टि खुद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की है. ये व्यक्ति अफ्रीकी देश तंजानिया से भारत आया था. इस व्यक्ति के संपर्क में आए 6 लोगों के सैंपल का भी जीनोम सीक्वेंसिंग कराया गया था. सत्येंद्र जैन ने रविवार को बताया, “अब तक, कोविड-19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण करने वाले 17 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 12 नमूनों के लिए जीनोम अनुक्रमण किया गया है. बारह नमूनों में से एक में ओमीक्रॉन वेरिएंट था. उन्होंने कहा, “ओमीक्रॉन से प्रभावित देशों से सभी उड़ानें रोक दी जानी चाहिए.
तंजानिया के इस मरीज के साथ ही भारत में अब कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट के 5 मरीज हो चुके हैं. इनमें से दो कर्नाटक, एक गुजरात और एक महाराष्ट्र से हैं.फिलहाल 16 रोगी ओमीक्रॉन होने के संदेह में एलएनजेपी अस्पताल में निगरानी में है. इस सप्ताह की शुरुआत में कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है. इससे पहले दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन से लौटे डोंबिवली निवासी का शनिवार को ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता चला था. यह महाराष्ट्र में पहला और भारत में चौथा ओमिक्रॉन मामला था. इससे पहले गुजरात में एक और कर्नाटक में दो ओमीक्रॉन मामले की पुष्टि हुई थी. वहीं जिम्बाब्वे से यात्रा करने वाले 72 वर्षीय का गुजरात के जामनगर में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन वेरिएंट के लिए पॉजिटिव पाया गया, जबकि दक्षिण अफ्रीका से लौटे और बिना किसी यात्रा इतिहास वाले व्यक्ति को कर्नाटक में ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया.
नागपुर में एयर अरेबिया फ्लाइट के 95 यात्रियों के कोविड टेस्ट का इंतजार
एयर अरबिया का एक विमान 95 यात्रियों को लेकर आज नागपुर पहुंचा. इन सभी यात्रियों का एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ. जल्द ही इनके रिपोर्ट सामने आएंगे. सभी यात्रियों को होम क्वारंटाइन नियम का पालन करना होगा. नागपुर नगर निगम के उपायुक्त ने यह जानकारी दी है.
विश्व में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रान का मामला सामने आया था, जो धीरे-धीरे देश में भी पहुंच गया है। दिल्ली में ओमिक्रान का पहला मामला सामने आया है। देश में अब ओमिक्रान के पांच मामले हो गये हैं। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की थी। हालांकि दिल्ली सरकार सावधानी बरतते हुए खतरे वाले देशों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रख रही है। इन्हें लोकनायक अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। यहां पर ऐसे मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है।