लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में अकबरपुर बेंक परती‚ बिरौल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान मे मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। जर्जर सड़क‚ पलायन और पंगु शिक्षा व्यवस्था ने इस विधानसभा के नागरिकों का बुरा हाल कर रखा है । उन्होंने पूछा कि नीतीश कुमार अपने को विकास पुरुष कहते है लेकिन प्रदेश में क्राइम‚ भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। वही १६ वर्षो से बिहार की जनता को सिर्फ बेवकूफ बनाया गया है। जब भी जनता नौकरी‚ शिक्षा‚ स्वास्थ की मांग करती है तब उनको १५ साल की कहानी सुनाई जाती है।
चिराग ने मौजूदा सरकार से प्रवासी बिहारियों की हत्या और उनके स्वाभिमान पर आघात का जवाब मांगा। बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए नीतीश कुमार के विकास के नियत पर सवाल किया और पूछा कि क्या विगत चुनाव में जनता ने उनको सरकार बनाने का मैंड़ेट दिया थाॽ सरकार का सात भरष्टाचार से भरा है और समाज को बांटने का काम करता है। सभा में मंच पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी‚ बिहार संसदीय बोर्ड़ के अध्यक्ष हुलास पांड़ेय‚ प्रधान महासचिव संजय पासवान‚ लोजपा (आर) प्रत्याशी अंजू देवी‚ राष्ट्रीय सचिव शंकर झा‚ प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विनीत सिंह‚ गोराबौराम सीट से प्रत्याशी रहे राजीव ठाकुर‚ जिला अध्यक्ष देवेंद्र झा‚ प्रखंड़ अध्यक्ष बालकृष्ण आचार्य‚ अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष इमाम गजाली‚ वरिष्ठ नेता सीमांत मृणाल‚ पूर्व प्रत्याशी संजय सिंह‚ विनीता सिंह‚ विवेक आनंद मौजूद थे।
वक्फ कानून में संशोधन : एलजेपी का रुख, कमेटी को भेजे जाने के पक्ष में
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा वक्फ कानून में संशोधन करने वाला बिल पेश किया गया. इस दौरान सदन...