बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल इन दिनों बीमार चल रहे हैं. इसको लेकर वे पटना के एम्स में भर्ती है. इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिये दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि वे स्टीवन जॉनसन सिंड्रोम से पीड़ित है, जो एक गंभीर बीमारी है. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों से सात दिनों तक नहीं मिलने की सलाह दी है.
उन्होंने कहा कि कलकत्ता जाने के दौरान उन्हें बुखार हो गया था. इसके बाद उनका बुखार नहीं उतर रहा था. पटना एम्स में उन्होंने जांच करवाई, तो इस बीमारी का पता चला. उन्होंने कहा कि ये बीमार काफी कम लोगों में देखा गया है. यह बीमारी दवाइयों के रिएक्शन की वजह से होती, जिसमें तेज बुखार लगती है.
फिलहाल वे अभी पटना एम्स में इलाज करवा रहे हैं, यहां सात दिनों तक उनका इलाज किया जाएगा. इसके बाद सामान्य होने के बाद अपने समर्थकों से मिलेगें, इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं दी है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि आप यहां आएंगे भी, तो कोई मदद नहीं कर पाएंगे. सामान्य होने के बाद ही कार्यकर्ताओं से मुलाकात हो सकेंगी.