आज टाटा सामाजिक विज्ञानं संस्थान, मुंबई के पूर्वर्ती छात्रों द्वारा COOK BOOK CAFE पाटलिपुत्र कॉलोनी में पूर्वर्ती छात्र मिलन समारोह सह फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कोरोना महामारी के कारन TISS मुंबई में पठन पाठन की क्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम में हो रही है एवं छात्र अपने कॉलेज एवं सहपाठियों को काफी याद कर रहे हैं। ऐसे में इस समारोह के आयोजन से उन्हें कॉलेज के दिनों की याद ताज़ा करने एवंम अपने दोस्तों के साथ कुछ यादगार लम्हा बिताने का मौका मिला।साथ ही साथ शैक्षणिक सत्र 2021 -23 में नामांकन लेने वाले छात्रों को फ्रेशर पार्टी भी दी गयी। इस मौके पर अपने सहपाठियों से मिलकर वो भावुक हो गये जिन्हे वे कल तक सिर्फ ज़ूम मीटिंग में देखा करते थे।
यह कार्यक्रम पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में लगभग 20 छात्र उपस्थित हुए थे। सीनियर छात्रों में पवन कुमार, सोहैल , एवम आमिर उपस्थित थे, वहीं जूनियर्स में भव्या, विशाल, रोहन, रितिक, सौरभ एवम राघवेन्द्र सहित अन्य छात्र मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में TISS के मैनेजमेंट, सोशल वर्क, हैबिटेट एवम हेल्थ स्कूल के छात्र मौजूद थे। HRM 2021-23 बैच के छात्र राघवेंद्र ने बोला कि अपने क्लासमेट एवं सीनियर से मिलकर काफ़ी ख़ुशी हुई। भले ही वो कॉलेज में नहीं हैं लेकिन अपने दोस्तों से मिलकर अच्छा लग रहा है।
टाटा समाज विज्ञान संस्थान 1936 में स्थापित किया गया था, तब इसे ‘सर दोराबजी टाटा सामाजिक कार्य स्नातक स्कूल’ के नाम से जाना जाता था। भारत में सामाजिक कार्य का पहला स्कूल, टीआईएसएस शैक्षिक उत्कृष्टता के माध्यम से समाज कल्याण के उद्देश्य के साथ एक अग्रणी प्रयास था, जो कि सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट की एक विशेषता थी। १९४४ में सर दोराबजी टाटा सामाजिक कार्य स्नातक स्कूल का नाम बदलकर टाटा समाज विज्ञान संस्थान कर दिया गया। वर्ष 1964 में संस्थान को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) भारत के द्वारा एक विश्वविद्यालय के रूप में मान्यता दी गई। इस संसथान की चार शाखाएं हैं – मुम्बई, हैदराबाद, तुल्झापुर और गुवाहाटी।