पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शुक्रवार को कुदरा पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा जातिगत जनगणना पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. कई बार कोर्ट ने भी कहा है कि सरकार की जितनी भी योजनाएं बनती हैं एससी-एसटी, ओबीसी के लिए उसे बनाते समय पता ही नहीं होता है कि कितनी आबादी के लिए बनाई जा रही है. सरकार के पास आंकड़े नहीं है क्योंकि गणना इनकी नहीं हुई है, इसलिए यह जरूरी है.
उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि यात्रा पूरे बिहार की हो रही है. हर जिले में जाना है. पूरे जिले का भ्रमण होगा और साथ ही सरकार की योजनाओं का फीडबैक लेना, कोरोना की वजह से कई लोगों की मौत हुई है उनके परिवार से मिलने का कार्यक्रम होगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री की योजनाओं की सुविधा लोगों तक पहुंचे उसके बारे में जानना है. जनता दल यूनाइटेड को बिहार का नंबर वन पार्टी बनाना है मकसद.
ऑक्सीजन की कमी से मौत के सवाल पर कहा कि पूरे विश्व में स्थिति ऐसी बन गई थी कि हर घर लोग बीमार पड़ने लगे थे. तीसरी लहर को लेकर सरकार भी तत्पर है और तैयार है. कोरोना की दूसरी लहर में यह तय था कि मौतें हो रहीं थीं. उस वक्त में जितना भी किया जाता वह हालात के अनुसार कम था. प्राकृतिक आपदा के खिलाफ किसी सरकार ने पूरी तरह से मुकाबला कर लिया हो यह दावा हम भी नहीं करते हैं. लेकिन जितना कुछ हुआ पूरी तत्परता के साथ हुआ है. आगे ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए हम मजबूती से तैयार हैं.